iphone-14 plus खरीदने की कर रहे प्लानिंग तो ये है बेहतरीन मौका, एप्पल दे रहा बंपर डिस्काउंट

Iphone-14 plus: ये फोन कई हजार रुपये के डिस्काउंट में मिल रहा है. ये स्मार्टफोन 12901 रुपये के डिस्काउंट के साथ 76,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है.

Iphone-14 plus: ये फोन कई हजार रुपये के डिस्काउंट में मिल रहा है. ये स्मार्टफोन 12901 रुपये के डिस्काउंट के साथ 76,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Iphone-14 plus

Iphone-14 plus( Photo Credit : social media)

Iphone-14 plus: एप्पल जल्द मार्केट में अपनी नई सीरीज के स्मार्टफोन उतारने जा रहा है. आईफोन-15 बाजार में सितंबर माह तक आ जाएगा. नई सी​रीज के बाजार में आने से पहले कंपनी अपने पुराने स्टॉक को निकालने की कोशिश कर रही है. ऐसे में आईफोन-14 प्लस पर बंपर डिकाउंट दिया जा रही है. इस फोन को बेहद कम कीमतों पर खरीद सकते हैं. फिलिपकार्ट ये फोन बेहद कम कीमतों पर मिल रहा है. ये फोन कई हजार रुपये के डिस्काउंट में मिल रहा है. ये स्मार्टफोन 12901 रुपये के डिस्काउंट के साथ 76,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है.

Advertisment

publive-image

4 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा

इसके अलावा इस पर बैंक डिस्काउंट और अन्य तरह के लाभ मिल रहे हैं. HDFC कार्ड की मदद से करीब 4 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ आप एक्सचेंज आफर का भी लाभ ले सकते हैं. इस तरह से ये फोन आपको 72,999 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा.  

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल में सुनहरा अवसर

हालांकि कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या इस फोन को 15 की लाचिंग से पहले खरीदना चाहिए. ये आपकी जरूरत पर निर्भर करता हे. फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल में आपको आईफोन 14 प्लस खरीदने का सुनहरा अवसर मिलेगा. 14 प्लस पर आपको अच्छी डील मिल सकती है. आईफोन-14 प्लस की टच डिस्प्ले 6.68 इंच (1284x2778 पिक्सल) का है. इसका प्रोसेसर ऐप्पल ए 15 बायोनिक, फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल, रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल है. वहीं स्टोरेज कैपेसिटी 128 जीबी है. इसमें आईओएस 16 है.   

आईफोन का आम जनता के बीच हमेशा क्रेज बना रहा है. इसके हर सीरीज की डिमांड हमेशा रही है. विदशों में एप्पल स्टोर के बाहर लंबी-लंबी लाइने देखने को मिलती हैं. कंपनी सभी सीरीज के फोन हमेशा से डिमाडिंग में रहे हैं. हालांकि एप्पल अपनी पुरानी सीरीज के स्मार्टफोन को बाहर कर ​रही है. 

Source : News Nation Bureau

iPhone Iphone-14 plus newsnation opportunity to buy Iphone-14 plus iPhone 15 newsnationtv big discount
Advertisment