Amazon और Flipkart पर बंपर Discount! अब पुराने सामान को कहें टाटा-बाय-बाय!

ऑनलाइन शॉपिंग पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट शानदार ऑफर दे रही है. इसपर आपको शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
PC            15

online-shopping( Photo Credit : file photo)

ऑनलाइन शॉपिंग पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट! दरअसल समय के साथ-साथ हम ऑनलाइन शॉपिंग के आदी हो गए हैं. सुई से लेकर वाशिंग मशीन तक हमें जो भी चाहिए, हम उसकी तलाश ऑनलाइन करते हैं. और घर पर बैठे-बैठे ही सारी खरीदारी कर लेते हैं. हालांकि कई बार हमें ये सामान सस्ता मिलता है, तो कई बार बहुत ही महंगा. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है खुशखबरी! क्योंकि अब देश की दो सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शानदार ऑफर शुरू होने जा रहे हैं. इनपर आपको मिलेगी न सिर्फ शानदार सेल, बल्कि उम्दा एक्सचेंज ऑफर्स भी... तो चलिए आपको बताते हैं...

Advertisment

फ्लिपकार्ट दे रहा भारी छूट

दरअसल फ्लिपकार्ट चला रहा है एक एक्सचेंज प्रोग्राम, जिसके तहत ग्राहक को मिलेंगे शानदार ऑफर्स. फ्लिपकार्ट द्वारा दिए जा रहे कमाल के ऑफर्स में अपग्रेड ऑफर्स और बायबैक ऑफर्स शामिल हैं. फ्लिपकार्ट के इस खास प्रोग्राम के तहत आप अपने घर में पड़े कोई भी बेकार सामान, जैसे बंद स्‍मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, फ्रिज या वॉशिंग मशीन को देकर नए सामान खरीद सकते हैं, जिससे आपको मिलेगा भारी डिस्काउंट. खास बात ये है कि फ्लिपकार्ट की ओर से बेकार हो चुके सामान को आपके घर से पिक-अप किया जाएगा, और इसके बदले नया समान आपके घर पर पहुंचाया जाएगा. यानि पुराने सामान को लेने और नए सामान को देने की पूरा जिम्मा फ्लिपकार्ट का.

अमेजन दे रहा ढेरों ऑफर

अमेजन इंडिया भी अपने खास ग्राहकों के लिए खास तोहफा लेकर आया है, जिसके तहत वो फोन, लैपटॉप, होम अप्लायंस पर भारी भारी छूट और ढेरों ऑफर दे रहा है. अगर ऑफर की बात करें तो इस साल भी अमेजन की इस खास सेल में बैंक और वॉलेट ऑफर दिए जाएंगे. वहीं पिछली बार की तरह इस बार भी सेल में बैंक छूट की पेशकश ICICI बैंक और SBI कार्ड करेंगे. हालांकि ये भी जान लें कि ये सेल 15-16 जुलाई को हो सकती है, जिसे केवल अमेजन इंडिया के प्राइम सब्सक्रिप्शन वाले ही फायदा उठा सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

online shopping offer amazon prime subscription amazon prime day sale Amazon Sale amazon online offer flipkart exchange offer
      
Advertisment