Amazon Prime Day Sale: भारी डिकाउंट पर मिलेंगे 5 जी स्मार्टफोन, ऐसे आफर नहीं देखें होंगे कभी 

Amazon Prime Day Sale: पिछली सेल के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि सेल में भारी आफर मिलने का अनुमान है

Amazon Prime Day Sale: पिछली सेल के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि सेल में भारी आफर मिलने का अनुमान है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Amazone

Amazone Prime Day Sale( Photo Credit : social media)

अमेजन अपने प्राइम मेंबर्स को भारी छूट देने वाला है. 15 जुलाई को ये सेल आरंभ होने वाली है. दो दिन की सेल में भारी छूट और बैंक आफर भी मिल रहा है. स्मार्टफोन अब रियायती कीमतों मिलेगा. हालांकि इसकी सही कीमतों का पता नहीं है. पिछली सेल के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि सेल में भारी आफर मिलने का अनुमान है. आइए आपको बताते हैं कि किस-किस फोन पर डिस्काउंट मिलेगा. 

Advertisment

realme narjo n53:  इसका बेस वेरिएंट दस हजार से कम की कीमत पर 8999 रुपये में उपलब्ध है. इसकी कीमत में थोड़ी गिरावट की उम्मीद है. इस कीमत में नाजरो एन 53 बेहतर फीचर्स में आता है. इसमें 90 हेर्टज रिफ्रेश रेट, डुअल रियर कैमरा और 33 डब्लू फास्ट चार्जिंग शामिल है. ये काफी माॅडल में उपलब्ध है. 

one plus nord ce 3 lite:  यह 20000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. आठ जीबी रैम है.  अमेजन पर एक हजार रुपये की कम कीमत पर उपलब्ध होगा. ये अपनी कीमत से एक हजार रुपये की कम कीमत पर उपलब्ध है. वहीं एक्सचेंज रेट पर यह 16 हजार रुपये में मिल जाएगा. इस कीमत पर ग्राहकों की डिमांड बढ़ जाती है. 

redmi one 50 5g: रेडमी एक 50 आई 5जी वैल्यू फाॅर मनी है. इस पर छूट उपलब्ध है. आठ जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के दाम 23,899 रुपये है. प्राइम डे सेल के दौरान, बैंक आफर को छोड़ कीमत करीब 21 से 22 हजार रुपये तक गिर सकती है. यह मोबाइल 64 एमपी आईसोसेल प्राइमरी सेंसर के साथ आता है. 

iQOO 11:  यहां पर ये 50,000 रुपये से कम पर उपलब्ध हो सकते हैं. यह फिलहाल 54,999 रुपये के हैं. प्राइम डे सेल के दौरान आप ये 49,000 रुपये तक की कम कीमत पर पा सकते हैं. इस नए स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 एसओसी के साथ एक पावर हाउस है. 

Source : News Nation Bureau

newsnation amazon phones amazon prime day sale Amazon Sale Amazone Amazone Prime Day Sale Amazon India newsnationtv
Advertisment