logo-image

Amazon Great Indian Festival Sale: स्मार्टफोन्स पर 40% तक का मिल रही है छूट, जल्दी करें!

Amazon Great Indian Festival Sale: ई कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने रविवार को 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' (Amazon Great Indian Festival) दिवाली स्पेशल सेल (Diwali Special Sale) का ऐलान किया था.

Updated on: 21 Oct 2019, 08:12 AM

नई दिल्ली:

Amazon Great Indian Festival Sale: ई कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने रविवार को 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' (Amazon Great Indian Festival) दिवाली स्पेशल सेल (Diwali Special Sale) का ऐलान किया था. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, कैमरा और टीवी समेत कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर धमाकेदार ऑफर्स और डिस्काउंट मिलेंगे. अमेजन की ये दिवाली स्पेशल सेल 21 अक्टूबर की मिड नाइट से शुरू होगी और 25 अक्टूबर की रात 11:59 बजे तक चलेगा. हालांकि अमेजन प्राइम (Amazon Prime) के मेंमर इश सेल का फायदा 20 अक्टूबर से ही उठा रहे हैं. '

ये भी पढ़ें: TCL ने लॉन्च किया 85 इंच का P8 M 4K AI TV, जानें कीमत और खासियत

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस सेल के दौरान यूजर्स एप्पल, शाओमी, वनप्लस, सैमसंग, विवो, हॉनर और भी कई ब्रांड्स पर सौदों का लाभ उठा सकते हैं, जिनमें वनप्लस 7टी, सैमसंग एम30 और विवो यू10 शामिल है.

इस सेल में स्मार्टफोन्स पर 40% तक डिस्काउंट मिलेगा, इसके अलावा फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा। साथ ही आकर्षक एक्सचेंज ऑफर्स भी ग्राहकों को मिलेंगे.

iPhone XR

अमेजन की इस सेल में 49,999 रुपये वाले आईफोन एक्स आर (iPhone XR) को सिर्फ 42, 999 रुपये में खरीद सकते है. इस फोन की खासियत की बात करें तो 6.1 इंच एलसीडी डिस्पले के साथ इसमें रेजॉलूशन 1292x828 पिक्सल है. वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है. इसमें फेसआईडी, टच टू वेकअप और ड्यूल सिम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

Oneplus

स्मार्टफोन वनप्लस (Oneplus) इस सेल में 29,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी असली कीमत 32,999 रुपये है. यानि कि अमेजन की दिवाली स्पेशल सेल में ये फोन खरीदने पर आपको 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. Android 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर चलने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है. वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें 2 रियर कैमरे दिए गए है. साथ ही सेल्फी के लिए प्रो वेरियंट की 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है. वहीं इसमें 6.41 इंच का फुल एचडी प्लस ऑप्टिक ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 1080x2340 पिक्सल है.

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ 4 कैमरे वाला वाला स्मार्टफोन, Redmi ने बाजार में उतारा Note 8 Series

इस सेल में Xiaomi Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro, Samsung Galaxt M30s और Oneplus 7T जैसे कई ब्रांडेड स्मार्टफोन्स पर  भी बंपर ऑफर्स दिए जा रहे हैं. उपकरणों और टेलीविजन पर नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफरों और फ्री इंस्टॉलेशन व डिलीवरी सहित 60 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी.

वहीं बता दें कि उपभोक्ताओं को डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स, बजाज फिनसर्व कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई से कई प्रकार के वित्त विकल्प मिलेंगे और अमेजन पे और आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पर असीमित रिवॉर्ड प्वॉइंट्स भी मिलेंगे.