सेल.. सेल.. सेल! आज आखिरी तारीख, जल्दी खरीदें वरना होगा नुकसान...

अमेजन पर मिल रहा सस्ता सामान. 500 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं, रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले बहुत से गैजेट्स. चलिए जानते हैं...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
amazon-sale

amazon-sale( Photo Credit : news nation)

सेल.. सेल.. सेल! ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर बड़ी सेल लगी है. यहां आप महंगे से महंगा समान बेहद ही किफायती दरों में खरीद सकते हैं. हालांकि आपको जल्दी करना होगा, क्योंकि आज इस सेल का आखिरी दिन है, यानि बस कुछ और घंटों का आखिरी मौका उसके बाद ये बेहतरीन सेल आपके हाथ से निकल जाएगी. बता दें कि बीते 4 अगस्त से अमेजन पर Great Freedom Festival Sale की शुरुआत हुई थी, जो आज 8 अगस्त तक चलेगी... ऐसे में खत्म होने से पहले जल्द से जल्द इसका फायदा उठा लें...

Advertisment

हम आपके लिए आज लेकर आए हैं, ऐसे 3 प्रोडक्ट्सजो बेहद ही सस्ते दर, महज 500 रुपये से भी कम कीमत में आप अपने घर ला सकते हैं. साथ ये भी बता दें कि ये कोई ऐसे-वैसे प्रोडक्ट्स नहीं, बल्कि कई बेहतरीन गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स होंगे, जो आपके डे-टू-डे लाइफ में बहुत ज्यादा इस्तेमाल आएंगे... तो चलिए बताते हैं...

ये 500 रुपये से भी सस्ते प्रोडक्ट्स

1. फिटनेस ट्रैकर: सेहत जरूरी है, इसलिए अमेजन आपके लिए लाया है किफायती कीमत में फिटनेस ट्रैकर, जो आपकी सेहत पर नजर रखेगा. हालांकि इसे खरीदने से पहले जांच-पड़ताल कर लें, क्योंकि इसकी कीमत इतनी कम है, तो प्रोडक्ट से भी ज्यादा उम्मीद नहीं रखी जा सकती.

2. ईयरफोन्स: भले ही आजकल जमाना वायरलेस ईयरफोन का हो, मगर वायर्ड ईयरफोन का लुक्स और फीर्चस ही कुछ और थे. न चार्जिंग की झंझट न ब्लूटूथ कनेक्ट करने की टेंशन, बस प्लगइन किया और शुरू. इसलिए अमेजन आपके लिए महज 500 रुपये के अंदर लेकर आया है. वायर्ड ईयरफोन .

3. मोबाइल कवर और स्क्रीन गार्ड:  मोबाइल को नया लुक्स देने के लिए, या फिर नए जैसे रखने के लिए आप अमेजन की मदद ले सकते हैं. अमेजन की Great Freedom Festival Sale पर बहुत ही सस्ते में मोबाइल कवर बिक रहा है,  जिसे आप 99 रुपये से लगाकर 500 के अंदर-अंदर तक खरीद सकते हो. 

Source : News Nation Bureau

amazon sale in august 2023 amazon sale best deals adgets under 500 in amazon gadgets under 500 on amazon amazon sale date Amazon Sale
      
Advertisment