Amazon लेकर आया Apple Days Sale, iPhone 11 सहित अन्य प्रोडक्‍ट्स पर पाएं डिस्‍काउंट

अमेजन डॉट इन ने शुक्रवार को एप्पल डेज सेल का ऐलान किया है, जिसके तहत कई तरह के आकर्षक डील लाए गए हैं और साथ ही आईफोन 11 सीरीज, आईफोन 7 सहित और भी कई उत्पादों पर डिस्कांउट दिए जाएंगे. कंपनी के मुताबिक, एप्पल डेज 16 दिसंबर तक लागू रहेगा.

author-image
Sunil Mishra
New Update
amazon india

Amazon के Apple Days Sale में इन प्रोडक्‍ट्स पर पाएं भारी डिस्‍काउंट( Photo Credit : File Photo)

अमेजन डॉट इन ने शुक्रवार को एप्पल डेज सेल (Apple Days Sale) का ऐलान किया है, जिसके तहत कई तरह के आकर्षक डील लाए गए हैं और साथ ही आईफोन 11 सीरीज (iPhone 11 Series), आईफोन 7 (iPhone 7) सहित और भी कई उत्पादों पर डिस्कांउट दिए जाएंगे. कंपनी के मुताबिक, एप्पल डेज (Apple Days Sale) 16 दिसंबर तक लागू रहेगा, जिसमें कई आकर्षक ऑफर दिए जाएंगे.

Advertisment

एप्पल डेज सेल में ग्राहक 2,900 रुपये की छूट के साथ 51,999 रुपये में आईफोन 11 को खरीद पाएंगे. इसके अलावा ग्राहक येस बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 1,750 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं.

इस दौरान आईफोन 7 को अब तक के सबसे कम कीमत 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. आईपैड मिनी में भी 5,000 तक की छूट रहेगी और अगर आप एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्डस पर खरीददारी करेंगे, तो 3,000 रुपये के अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकेंगे.

एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर एप्पल मैकबुक प्रो पर 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

iPhone 7 iPhone 11 Amazon Appla Days Sale
      
Advertisment