Amazon ने की Great Indian Festival celebration स्पेशल का ऐलान, मिलेगा धमाकेदार ऑफर

ग्रेट इंडियन फेस्टिवल-सेलिब्रेशन स्पेशल (Great Indian Festival celebration special) की अमेजन इंडिया ने रविवार को घोषणा की. इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, कैमरा, टीवी और अन्य उपकरणों पर कई आकर्षक ऑफर मिलेंगे.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Amazon ने की Great Indian Festival celebration स्पेशल का ऐलान, मिलेगा धमाकेदार ऑफर

AmazonGreat Indian Festival Sale( Photo Credit : (फाइल फोटो))

ग्रेट इंडियन फेस्टिवल-सेलिब्रेशन स्पेशल (Great Indian Festival celebration special) की अमेजन इंडिया ने रविवार को घोषणा की. इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, कैमरा, टीवी और अन्य उपकरणों पर कई आकर्षक ऑफर मिलेंगे. अमेजन की नई फेस्टिव सेल 13 अक्टूबर की मध्य रात्रि (11.59) से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक रहेगी. प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल 12 अक्टूबर को 12 बजे से शुरू हो जाएगी और वे पहले अच्छी डील को हासिल कर सकेंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें: सिर्फ 36 घंटे में इस कंपनी ने बेच दिए 750 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन

सेल के दौरान अमेजन ने वादा किया है कि वह फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत की छूट देगी. इसके अलावा आकर्षक एक्सचैंज, नो कॉस्ट ईएमआई और अन्य ऑफर्स ग्रहकों को मिलने की उम्मीद है. एप्पल, श्याओमी, वन प्लस, सैमसंग, वीवो, हॉनर और अन्य महत्वपूर्ण ब्रांड्स पर कई डील मिलेंगी.

Amazon Gadget Sale Great Indian Festive Sale Online Sale amazon great indian festival sale
      
Advertisment