logo-image

POCO M2 की सफलता के बाद भारत में 2 फरवरी को लांच होगा POCO M3

Poco M3 India Launching Date : आज ही POCO India ने भारत में POCO M2 की सफलता को लेकर ट्वीट किया है और अब भारत में Poco M3 की लांचिंग की खबर आ गई है. बताया जा रहा है कि आने वाले 2 फरवरी को भारत में Poco M3 स्‍मार्टफोन लांच किया जाएगा.

Updated on: 27 Jan 2021, 05:57 PM

नई दिल्ली:

Poco M3 India Launching Date : आज ही POCO India ने भारत में POCO M2 की सफलता को लेकर ट्वीट किया है और अब भारत में Poco M3 की लांचिंग की खबर आ गई है. बताया जा रहा है कि आने वाले 2 फरवरी को भारत में Poco M3 स्‍मार्टफोन लांच किया जाएगा. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पोको डॉट इन और ट्विटर अकाउंट के जरिए अपने लेटेस्‍ट Poco M3 Smartphone की लांचिंग की तारीख का खुलासा किया है.

भारत में Poco M3 स्‍मार्टफोन 2 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, लांचिंग के बाद यह स्‍मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा Flipkart पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. POCO M3 को पिछले साल चीन में और कुछ दिनों पहले इंडोनेशिया में लांच किया गया था. 

Poco M3 Specifications : Poco M3 स्‍मार्टफोन की खासियत की बात करें तो फोन में 6.53 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले (1080x2340 पिक्सल) होगा. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर का यूज किया गया है. फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा होगा. फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000 mAh की बैटरी होगी.

Poco M3 Price : Poco M3 स्‍मार्टफोन की भारत में कीमत 15 हजार रुपये के आसपास हो सकती है. मार्केट में कीमत के लिहाज से Poco M3 का मुकाबला Realme 6, Realme Narzo 20 और Moto G9 Power जैसे स्मार्टफोन्स से हो सकता है. फोन 4 जीबी/64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लांच हो सकते हैं. दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच हो सकती है.