TikTok से पहली तिमाही में जुड़े 9 करोड़ भारतीय, पहले भी यह APP रहा है विवादों में

टॉवर के संस्थापक ओलिवर येह के मुताबिक इसने पहली तिमाही में 18.8 करोड़ लोगों को जोड़ा है

टॉवर के संस्थापक ओलिवर येह के मुताबिक इसने पहली तिमाही में 18.8 करोड़ लोगों को जोड़ा है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
TikTok से पहली तिमाही में जुड़े 9 करोड़ भारतीय, पहले भी यह APP रहा है विवादों में

प्रतीकात्मक फोटो

अश्लील सामग्री के लिए आलोचना का शिकार होने के बावजूद चीन का वीडियो शेयरिंग APP TikTok तेजी से भारत में लोकप्रिय हो रहा है. वर्ष 2019 की पहली तिमाही में APP से 8.86 करोड़ भारतीय यूजर जुड़े हैं. मोबाइल एप इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर के विश्लेषण के अनुसार, पिछले साल पहली तिमाही की तुलना में TikTok की देश में 8.2 गुना वृद्धि है. चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी बाइटडांस का यह APP TikTok अमेरिका एवं अन्य जगहों पर अवैध रूप से लोगों की व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठा करने के लिए विवादों में रहा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें - महबूबा, उमर, फारूक को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली राहत, चुनाव में भाग न लेने वाली याचिका खारिज

मद्रास हाईकोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए इस माह कहा था कि केंद्र सरकार को इसे प्रतिबंधित कर देना चाहिए. अदालत ने कहा था यह पोर्नोग्राफी को बढ़ावा दे रहा है और बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहा है. हालांकि पहुंच के मामले में TikTok ने पहली तिमही में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सेंसर टॉवर के संस्थापक ओलिवर येह के मुताबिक इसने पहली तिमाही में 18.8 करोड़ लोगों को जोड़ा है.

Source : IANS

America china TikTok Mobile App Indian user 9 crore user adult video
      
Advertisment