एंड्रॉयड टीवी एप में अब यूट्यूब के लिए मिलेगा 8के वीडियो प्लेबैक

एंड्रॉयड टीवी के वर्जन 2.12.08 में यूट्यूब टीवी के 8के स्ट्रीमिंग तक को सपोर्ट किए जाने की सुविधा को शामिल किया गया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Android TV Youtube

प्रतीकात्मक फोटो.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

एंड्रॉयड टीवी के नवीनतम अपडेट में यूट्यूब के लिए 8के स्ट्रीमिंग तक की सेवा शुरू की गई है. एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड टीवी के वर्जन 2.12.08 में यूट्यूब टीवी के 8के स्ट्रीमिंग तक को सपोर्ट किए जाने की सुविधा को शामिल किया गया है, इससे एंड्रॉयड 10 या उससे भी अधिक पर यूट्यूब टीवी को चलाया जा सकेगा.

Advertisment

इस बदलाव के तहत कुछ सीमित डिवाइसों में ही 8के स्ट्रीमिंग के सपोर्ट किए जाने की क्षमता होगी, हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि किन मॉडलों द्वारा इसके सपोर्ट किए जाने की उम्मीद है. 8के स्ट्रीमिंग सपोर्ट के अलावा एंड्रॉयड टीवी अपडेट के हालिया यूट्यूब में एक और बदलाव लाया गया है और वह है- कास्ट कनेक्ट सपोर्ट.

कास्ट कनेक्ट के माध्यम से अपने टीवी के रिमोट कंट्रोल के साथ ही एंड्रॉयड टीवी पर कास्ट मीडिया को नियंत्रित किया जा सकेगा, इसके लिए अब अलग से किसी डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

Source : IANS/News Nation Bureau

Android TV Youtube प्लेबैक एंड्रॉयड टीवी यू ट्यूब चैनल Playback
      
Advertisment