64 मेगापिक्सल के साथ इसी महीने लॉन्च हो सकती है स्मार्टफोन Samsung Galaxy A70s, यहां जानें कीमत

गैलेक्सी ए सीरीज (Samsung Galaxy A Series) को इस साल भारत में 4 अरब डॉलर का ब्रांड बनाने के लक्ष्य के साथ सैमसंग (Samsung) अपने सबसे प्रीमियम गैलेक्सी ए डिवाइस 'ए70एस' को इस महीने के अंत में लॉन्च करेगी, जिसमें 64 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा होगा.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
64 मेगापिक्सल के साथ इसी महीने लॉन्च हो सकती है स्मार्टफोन Samsung Galaxy A70s, यहां जानें कीमत

Samsung Galaxy Smartphones (सांकेतिक चित्र)

गैलेक्सी ए सीरीज (Samsung Galaxy A Series) को इस साल भारत में 4 अरब डॉलर का ब्रांड बनाने के लक्ष्य के साथ सैमसंग (Samsung) अपने सबसे प्रीमियम गैलेक्सी ए डिवाइस 'ए70एस' को इस महीने के अंत में लॉन्च करेगी, जिसमें 64 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा होगा. जानकार सूत्रों ने गुरवार को बताया कि गैलेक्सी ए70एस (Samsung Galaxy A70s) दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिनकी कीमत 30,000 रुपये से शुरू होगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Triple कैमरे के साथ स्मार्टफोन के बाजार में उतरा Nokia 7.2, जानें यहां पूरी Details

यह पहला सैमसंग डिवाइस होगा, जो 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से लैस होगा. सैमसंग ने केवल 70 दिनों में गैलेक्सी ए सीरीज फोन्स की रिकार्ड (50 लाख) बिक्री की और 1 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त किया.

सैमसंग इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजीवजीत सिंह ने पहले एक बयान में कहा था, 'हमारा लक्ष्य इस साल गैलेक्सी ए सीरीज को 4 अरब डॉलर का ब्रांड बनाना है. अब हम अपने लक्ष्य को पार करने की राह पर हैं.'

और पढ़ें: Samsung ने Galaxy M सीरीज के 2 नए स्मार्टफोन किए लॉन्च

दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग ने पिछले हफ्ते गैलेक्सी ए50एस और गैलेक्सी ए30एस को त्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. नए स्मार्टफोन्स गैलेक्सी ए50 और गैलेक्सी ए30 के अपग्रेडेड वर्शन हैं, जिसे इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था.

Gadget News In Hindi Samsung Galaxy A70s Samsung Galaxy Smartphone samsung Gadget Launch smartphones samsung galaxy
      
Advertisment