5जी के वैश्विक यूजर्स की संख्या 2025 तक 2.8 अरब होगी : Huawei

हुआवेई टेक्नॉलजीज ने मंगलवार को 5जी सेवाओं की बाजार मांग के अनुमान में बढ़ोतरी की है और साल 205 तक इस अल्ट्रा फास्ट स्पेक्ट्रम आधारित सेवाओं के 2.8 अरब 5जी यूजर्स के साथ 58 फीसदी वैश्विक कवरेज का अनुमान लगाया है.

हुआवेई टेक्नॉलजीज ने मंगलवार को 5जी सेवाओं की बाजार मांग के अनुमान में बढ़ोतरी की है और साल 205 तक इस अल्ट्रा फास्ट स्पेक्ट्रम आधारित सेवाओं के 2.8 अरब 5जी यूजर्स के साथ 58 फीसदी वैश्विक कवरेज का अनुमान लगाया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
5जी के वैश्विक यूजर्स की संख्या 2025 तक 2.8 अरब होगी : Huawei

(फोटो-IANS)

चीनी दूरसंचार दिग्गज हुआवेई टेक्नॉलजीज ( Huawei Technologies) ने मंगलवार को 5जी सेवाओं की बाजार मांग के अनुमान में बढ़ोतरी की है और साल 205 तक इस अल्ट्रा फास्ट स्पेक्ट्रम आधारित सेवाओं के 2.8 अरब 5जी यूजर्स के साथ 58 फीसदी वैश्विक कवरेज का अनुमान लगाया है. हुआवेई टेक्नॉलजीज के डिप्टी चेयरमैन केन हू ने यहां दो दिवसीय हुआवेई वैश्विक विश्लेषक सम्मेलन 2019 को संबोधित करते हुए कहा, 'साल 2025 तक 5जी ग्राहक आधार 2.8 अरब होगा. इस तकनीक आधारित सेवाओं के दायरे में दुनिया की 58 फीसदी आबादी होगी. इन सेवाओं के लिए 65 लाख बेस स्टेशन बनाए जाएंगे, ताकि ग्राहकों की इतनी बड़ी संख्या को सेवा प्रदान किया जा सके.'

Advertisment

उन्होंने यह भी कहा कि हुआवेई ने दुनिया भर के बाजारों में तेजी से प्रवेश किया है और अब तक विभिन्न देशों में 5जी के 40 अनुबंध कर चुकी है. केन ने कहा कि 5जी को विभिन्न देशों में 3जी और 4जी की तुलना में तेजी से लोकप्रियता मिलेगी.

और पढ़ें: 24 अप्रैल को लॉन्च होगा Xiaomi का नया 32MP सुपर सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन

उन्होंने हुआवेई की रपट के हवाले से कहा कि 3जी आधारित दूरसंचार कंपनियों को 50 करोड़ ग्राहकों को पाने में 10 साल लगे थे, जबकि 4जी सेवा प्रदाताओं को इस आंकड़े को प्राप्त करने में पांच साल लगे थे.

हुआवेई के डिप्टी चेयरमैन ने कहा कि बाजार में 40 5जी हैंडसेट पहले से मौजूद हैं, जबकि 5जी सेवाओं को अभी बड़े पैमाने पर लांच किया भी नहीं गया है.

Source : IANS

5G Huawei telecom Huawei Technologies
      
Advertisment