Advertisment

4GB और 6GB रैम वाले ये 5 स्‍मार्टफोन जो आपके लिए हैं बेहतर

फोन को खरीदने की सोच रहे हैं जिसमें अच्छा स्टोरेज हो तो यहां जानिये 4GB और 6GB RAM में आने वाले Samsung, Xiaomi, OnePlus जैसे ब्रांड्स के फोन के बारे में..

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
4GB और 6GB रैम वाले ये 5 स्‍मार्टफोन जो आपके लिए हैं बेहतर

प्रतिकात्‍मक चित्र

Advertisment

अगर आपको 4GB और 6GB रैम वाले स्‍मार्ट फोन की जरूरत है और आप नया फोन लेना चाहते हैं तो अभी आपके सामने 5 फोन ला रहे हैं जिनकी खूबियां और कीमत दोनों दी गई हैं. अगर आप ऐसे ही फोन को खरीदने की सोच रहे हैं जिसमें अच्छा स्टोरेज हो तो यहां जानिये 4GB और 6GB RAM में आने वाले Samsung, Xiaomi, OnePlus जैसे ब्रांड्स के फोन के बारे में..

Xiaomi Redmi Note 7s

भारत में Xiaomi Redmi Note 7S की कीमत Rs 11,999 से शुरू होती है, Xiaomi Redmi Note 7S की सबसे कम क़ीमत फ्लिपकार्ट पर है, जो कि Redmi Note 7S की Paytmmall (12889 रुपये) की कीमत से 7% कम है. यह फोन 32 जीबी, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है.

खूबियां

  • Xiaomi Redmi Note 7S में आपको 6.3-inch full HD+ डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 pixels के साथ मिलती है
  • फोन में डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है. फ्रंट और बैक पैनल पर Corning Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्शन दिया गया है
  • इसमें octa-core Qualcomm Snapdragon 660 SoC है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.2GHz है
  • ऑप्टिक्स में ड्यूल रियर कैमरा है. इसमें पहला सेंसर 48मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5मेगापिक्सल का है फोन में 13 मेगापिक्सल काफ्रंट कैमरा है
  • Xiaomi Redmi Note 7S में 4,000mAh बैटरी है. यह type-C और Quick Charge 4 के साथ आता है.

OnePlus 7 Pro : कीमत Rs. 48,999 से शुरू

  • OnePlus 7 Pro में आपको एक मेटल बिल्ड मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा आपको इसमें एक ऑल-ग्लास डिजाईन दिया गया है
  • फोन में फ्रंट और बैक पर अआप्को गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन मिल रहा है
  • इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.67-inch की full AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, यह एक QHD+ पैनल है
  • फोन को DisplayMate की ओर से A+ रेटिंग दी गई है. इसके अलावा इसकी पिक्सेल डेंसिटी 516 ppi है
  • यह HDR10+ सर्टिफाइड भी है. इसके अलावा इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है
  • ज्यादा रिफ्रेश रेट होने से एनीमेशन, नेविगेशन और विडियो प्लेबैक काफी स्मूद हो जाता है.

Samsung Galaxy A70: कीमत Rs. 27,100 से शुरू

सैमसंग का यह गैलेक्सी A70 Android Pie पर आधारित One UI पर चलता है. ड्यूल-सिम वाले इस फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. Galaxy A70 में कंपनी ने 4,500 एमएच की बैटरी दी है जो 25 वाट सुपर-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और फेस रिकग्निशन सपोर्ट के साथ आता है.

Xiaomi Poco F1: कीमत 17,400 से शुरू

POCO F1 की भी शरुआती कीमत 17,400 रुपए है जिसमें आपको इसका 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट मिलता है. डिवाइस में rear-mounted फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है. इसमें आपको थोड़ी चौड़ी नौच मिलती है. Xiaomi फ़ोन की बैटरी क्षमता, 4000mAh है. फ़ोन में कंपनी ने यूज़र्स के लिए फ़ास्ट चार्जिंग उपलब्ध कराई है.

OnePlus 7ः कीमत Rs. 48,999 से शुरू

  • ड्यूल सिम के साथ OnePlus 7 सीरीज़ का किफायती स्मार्टफोन 6.2-इंच की AMOLED डिस्प्ले और FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ पेश किया गया है
  • इसमें पॉप-अप सेल्फी के बजाए OnePlus 6T के जैसे वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है
  • बैक पर OnePlus 6T के जैसे ही ड्यूल कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा सेंसर दिया गया है
  • स्मार्टफोन 16-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आता है. OnePlus ने इस स्मार्टफोन में 3,700mAh की बैटरी दी है.

Xiaomi Redmi Note 7ः कीमत Rs. 10,278

  • स्मार्टफोन गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC ओक्टा कोर प्रोसेसर में आता है
  • इसे 14nm प्रोसेस पर Kryo 260 कोर्स के साथ बनाया गया है. डिवाइस में एड्रेनो 512 GPU शामिल है.
  • Redmi Note 7 में 12+2 मेगापिक्सल डुअल रियर AI कैमरा 13 मेगापिक्सल का फ्रंट AI कैमरा के साथ आता है. कैमरा AI ब्यूटीफाई, AI सीन डिटेक्शन और AI पोर्ट्रेट सेल्फी ऑफर करता है
  • डिवाइस में 4000mah की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 (18w) सपोर्ट करती है.

Samsung Galaxy M40 : कीमत Rs.19,990

  • सैमसंग ने अपने Galaxy M40 का एक नया कलर वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है
  • यूज़र्स अब Samsung Galaxy M40 Cocktail Orange Variant को भी खरीद सकते
  • कॉकटेल ऑरेंज रंग में उपलब्ध डिवाइस में ग्लॉसी रियर पैनल पर ग्रेडिएंट डिज़ाइन दिया गया है
  • वैरिएंट सिर्फ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता जिसकी कीमत 19,990 रुपये है
  • डिस्प्ले पैनल कंपनी की स्क्रीन साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आता है
  • स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मिला हुआ है. डिवाइस एंड्रॉयड 9.0 पाई आधारित वनयूआई पर रन करता है.

Source : News Nation Bureau

Xiaomi octa-core OnePlus Xiaomi Redmi Note 7s samsung
Advertisment
Advertisment
Advertisment