2019 में 50 लाख 5जी स्मार्टफोन की होगी बिक्री : रिपोर्ट

एंड्रायड स्मार्टफोन निर्माताओं ने 2019 में 5जी-आधारित मॉडल लांच करने की तैयारी की है लेकिन उनकी कुल बिक्री केवल 50 लाख हैंडसेट के होने का अनुमान लगाया गया है.

एंड्रायड स्मार्टफोन निर्माताओं ने 2019 में 5जी-आधारित मॉडल लांच करने की तैयारी की है लेकिन उनकी कुल बिक्री केवल 50 लाख हैंडसेट के होने का अनुमान लगाया गया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
2019 में 50 लाख 5जी स्मार्टफोन की होगी बिक्री : रिपोर्ट

Smartphones (सांकेतिक चित्र)

एंड्रायड स्मार्टफोन निर्माताओं ने 2019 में 5जी-आधारित मॉडल लांच करने की तैयारी की है लेकिन उनकी कुल बिक्री केवल 50 लाख हैंडसेट के होने का अनुमान लगाया गया है. एक रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट में बताया गया कि इंडस्ट्री ट्रैकर ट्रेंडफोर्स के मुताबिक प्रमुख स्मार्टफोन निर्माताओं जैसे सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और हुआवेई ने 5जी डिवाइस में सक्रियता से निवेश किया है, ताकि बाजार की अगुवाई कर सकें.

Advertisment

रिपोर्ट में कहा गया कि 5डी मॉडल की पैठ हालांकि केवल 0.4 फीसदी होगी क्योंकि संबंधित अवसंरचना का निर्माण पूरी तरह से पूरा नहीं हुआ है.

ट्रेंडफोर्स ने कहा कि वाणिज्यिक संचार के लिए 5जी बेस स्टेशनों के 2022 तक व्यापक रूप से स्थापित होने की संभावना नहीं है.

और पढ़ें: Huawei के अगले मेट सीरीज स्मार्टफोन में होंगे 5 रियर कैमरे, रिपोर्ट में दावा

रिपोर्ट में बताया गया कि 5जी स्मार्टफोन को लोकप्रिय बनाने के लिए 5जी अवसंचरना की बड़े पैमाने पर स्थापना की जरूरत है और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को 5जी नेटवर्क की तैनाती तेजी से करनी होगी.

Source : IANS

smartphones gadget news 5G smartphones
      
Advertisment