Advertisment

ये हैं सबसे सस्ते बेहतरीन Smartphones, जानें Specifications

आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत (India) में मिलने वाले 5 सबसे बढ़िया स्मार्टफोन्स (5 Best Smartphones) के बारे में जो कि आपके बजट में भी होंगे और जिन्हें लेने के बाद आपको इस्तेमाल करने में भी काफी अच्छा एक्सपीरियंस (Good user experience) होगा.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
ये हैं सबसे सस्ते बेहतरीन Smartphones, जानें Specifications

5 बेहतरीन स्मार्टफोन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

5 Best Smartphones under 10000:  अगर आप SmartPhones खरीदने का मन बना रहा हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत (India) में मिलने वाले 5 सबसे बढ़िया स्मार्टफोन्स (5 Best Smartphones) के बारे में जो कि आपके बजट में भी होंगे और जिन्हें लेने के बाद आपको इस्तेमाल करने में भी काफी अच्छा एक्सपीरियंस (Good user experience) होगा.
आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है हमने सारा रिसर्च वर्क (Research Work) कर लिया है. इन पाचों में से कोई भी फोन आप अपने लिए खरीद सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अब Samsung Galaxy S10 में Slow Motion Selfie Video का फीचर, करें Update

#1- Redmi Note 8 (Neptune Blue, 4GB RAM, 64GB Storage)


Redmi Note 8, 4G Smartphone अभी तक का सबसे लेटेस्ट फोन है जो कि Xiaomi ने भारतीय बाजार (Indian Market) में उतारा है. इस फोन की खास बातें-
Camera- इस फोन में Rear Camera 48 मेगापिक्सल का कैमरा है जो कि Ultra-wide lens के साथ आता है. इस कैमरे में माइक्रो लैंस भी मौजूद है. जबकि Front Camera 13 Megapixal का है जिसमें Portrait Mode में AI फीचर मौजूद है.
Screen- इस फोन में 6.3 इंच की स्क्रीन की IPS LED टच स्क्रीन मौजूद है जिसमें 2280x1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन पर काम करता है.
Memory and Space- इस फोन में 4GB RAM और 64 GB की इंटरनल मैमोरी (Internal Memory) मौजूद है. जो कि 512 GB तक एक्सपेंड की जा सकती है.
Battery- इस फोन में 4000 mAH की लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है जो कि 32 घंटे का बैटरी बैक अप दे सकती है.
Price- इस फोन की कीमत केवल 9,999 रुपये है.
NOTE- ये फोन 9,999 रुपये में अमेजन (Amazon.com) पर 31 अक्टूबर से मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Google Pay के नए फीचर से कम बैटरी रहने पर भी आसानी से कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर

#2-Realme 5 (Crystal Purple, 32 GB) (3 GB RAM)


बजट रेंज में Realme 5 भी एक अच्छा फोन साबित हो सकता है. इस फोन की खास बातें-
Camera- इस फोन में चार कैमरे मौजूद हैं. चारों रियर कैमरे 12MP + 8MP + 2MP + 2MP के हैं जबकि फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है.
Screen- Realme 5 में 6.5 inch का HD+ Display दिया गया है.
Memory and Space- ये फोन 3GB, 32GB के वैरिएंट में मिल रहा है.
Battery-इस जबरदस्त फोन को सपोर्ट करने के लिए 5000 mAH की बैटरी दी गई है.
Price- Amazon.com पर ये फोन ₹ 9,390.00 रुपये में मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: सुपर कंप्यूटर से भी तेज है गूगल का ये कंप्यूटर, पढ़ें उसकी खासियत

#3-Redmi Note 7S (Sapphire Blue, 64 GB) (4 GB RAM)

Redmi Note 7S, 4G Smartphone अभी तक का सबसे लेटेस्ट फोन है. इस फोन की खास बातें-
Camera- इस फोन में Rear Camera 48 मेगापिक्सल + 5MP का कैमरे के साथ आता है. जबकि इसका Front Camera 13 Megapixal का है.
Screen- इस फोन में 6.3 इंच की स्क्रीन की Full HD स्क्रीन मौजूद है.
Memory and Space- इस फोन में 4GB RAM और 64 GB की इंटरनल मैमोरी (Internal Memory) मौजूद है. जो कि 256 GB तक एक्सपेंड की जा सकती है.
Battery- इस फोन में 4000 mAH की लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है.
Price- इस फोन की कीमत केवल 9,999 रुपये है.

यह भी पढ़ें: सैमी (Samy) ने लॉन्च की दुनिया की सबसे सस्ती एंड्रॉयड स्मार्ट एलईडी टीवी (LED TV)

#4- Nokia 6.1 Plus (Blue, 6GB RAM, 64GB Storage)


नोकिया 6.1 भी बजट रेंज में एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है. आपको बताते हैं इसके फीचर्स के बारे में-
Camera- इस फोन में Rear Camera 16 मेगापिक्सल + 5MP का कैमरे के साथ आता है. जबकि इसका Front Camera 16 Megapixal के साथ आता है.
Screen- इस फोन में 5.8-inc इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x2280 है.
Memory and Space- इस फोन में 6GB RAM और 64 GB की इंटरनल मैमोरी (Internal Memory) मौजूद है. जो कि 400 GB तक एक्सपेंड की जा सकती है.
Battery- इस फोन में 3060 mAH की लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है.
Price- इस फोन की कीमत केवल 9,999 रुपये है.

यह भी पढ़ें: हमारे जम्मू-कश्मीर दौरे को गलत नजरिए से देखा गया, EU सांसदों का बयान

#5- Samsung Galaxy M30


Samsung Galaxy M30 भी बजट रेंज में एक अच्छा स्मार्टफोन है. आपको बताते हैं इसके फीचर्स के बारे में-
Camera- इस फोन में 3 Rear Camera है जो कि 13MP + 5MP + 5MP के साथ आता है. जबकि इसका Front Camera 16 Megapixal के साथ आता है.
Screen- इस फोन में 6.4-inc इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 2340x1080 है.
Memory and Space- इस फोन में 3GB RAM और 32 GB की इंटरनल मैमोरी (Internal Memory) मौजूद है. जो कि 512 GB तक एक्सपेंड की जा सकती है.
Battery- इस फोन में 5000 mAH की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है.
Price- इस फोन की कीमत केवल 9,999 रुपये है.

HIGHLIGHTS

  • 10000 की रेंज में 5 सबसे बेस्ट स्मार्टफोन. 
  • जानें अभी कौन कौन से स्मार्टफोन लांच हुए हैं. 
  • जानें इन स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन और डिटेल. 

Source : विकास कुमार

Mobile Specifications Low Budget Smart Phones 5 Best Smart Phones smartphones 5 Best Smartphone Under 10000
Advertisment
Advertisment
Advertisment