इस साल भारत में बिकेंगे 12.7 करोड़ स्मार्टफोन, रिपोर्ट में खुलासा

कोविड-19 (Covid-19) लॉकडाउन के कारण आपूर्ति और मांग दोनों प्रभावित होने के कारण इस साल भारत करीब 12.7 करोड़ स्मार्टफोन (Smart Phone) बेचेगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
mobile

इस साल भारत में बिकेंगे 12.7 करोड़ स्मार्टफोन, रिपोर्ट में खुलासा( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोविड-19 (Covid-19) लॉकडाउन के कारण आपूर्ति और मांग दोनों प्रभावित होने के कारण इस साल भारत करीब 12.7 करोड़ स्मार्टफोन (Smart Phone) बेचेगा, जो कि साल के प्रारंभ में किए गए करीब 16.2 करोड़ यूनिट्स के बिक्री अनुमान से 21.6 प्रतिशत कम है. यह खुलासा मंगलवार को एक नई रिपोर्ट से हुआ. मार्केट रिसर्च फर्म टेकआर्क के अनुसार, साल 2019 की तुलना में बिक्री में वास्तविक गिरावट 12.5 प्रतिशत है. 2019 में 14.5 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई थी.

Advertisment

टेकआर्क के संस्थापक और प्रमुख विश्लेषक फैजल कावूसा ने कहा, 'भारत में स्मार्टफोन उद्योग के लिए सबसे खराब अवधि खत्म हो रही है, क्योंकि उत्पादन और बिक्री दोनों की पूर्ति शुरू हो गई है. स्मार्टफोन ब्रांड ट्रैक पर बने रहने का प्रयास करेंगे, जिसका अर्थ है कि प्रयोगों पर कम ध्यान दिया जाएगा और उपभोक्ताओं के लिए प्रासंगिकता पर अधिक ध्यान दिया जाएगा.'

इसे भी पढ़ें: भारत में चीन से नहीं बल्कि इन देशों से आया किलर कोरोना वायरस, बरपा रहा कहर

बिक्री के कुल 92 प्रतिशत में 5,001- 25,000 रुपये तक के सेलफोन शामिल होंगे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि एंट्री-लेवल सेगमेंट (5,000 रुपये तक) में गिरावट जारी रहेगी, जबकि प्रीमियम सेगमेंट (50,000 रुपये और उससे अधिक) कम से कम प्रभावित होंगे.

कावूसा ने कहा, 'हर यूजर का लक्ष्य आसपास की अनिश्चितताओं को देखते हुए जितना संभव हो सके उतना बचत करना होगा. इस कारण अपर प्राइस सेगमेंट से लेकर लोअर प्राइस सेगमेंट की मांग में कुछ बदलाव होंगे.'

Source : IANS

smart phone lockdown coronavirus
      
Advertisment