YouTube में आया नया फीचर, बना सकेंगे अपना खुद का रेडियो स्टेशन

YouTube एक नया फीचर जोड़ रहा है इस फीचर की मदद से आप YouTube रेडियो स्टेशन बना सकते हैं.

YouTube एक नया फीचर जोड़ रहा है इस फीचर की मदद से आप YouTube रेडियो स्टेशन बना सकते हैं.

author-image
Garima Singh
New Update
YouTube Radio Stations

YouTube Radio Stations

YouTube में एक नया फीचर आने वाला है. इस फीचर की मदद से अब यूजर बना सकेंगे आपना रेडियो स्टेशन. यूट्यूब एक जरूरी अपडेट जारी कर रहा है, जो यूजर्स को अपने खुद के रेडियो स्टेशन बनाने का परमिशन देगा. यह नया फीचर यूजर्स को व्यक्तिगत सुनने के अनुभव को क्यूरेट करने का परमिशन देगा. इस प्लेटफॉर्म में म्यूजिक सर्च ऑप्शन भी शामिल होगा. 

YouTube रेडियो स्टेशन अपडेट 

Advertisment

कस्टम रेडियो स्टेशन: यूजर्स अपने पसंदीदा म्यूजिक, कलाकारों या शैलियों के आधार पर कस्टम रेडियो स्टेशन बना सकेंगे. इस फीचर का उद्देश्य सुनने के अनुभव को ज्यादा  आसान बनाना है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको स्पॉटिफाई या पेंडोरा जैसी सेवाएं मिल सकती हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आपको स्पॉटिफाई या पेंडोरा जैसी सर्विस मिल सकती हैं.

पर्सनलाइज ऑप्शन: अपडेट में अलग-अलग पर्सनलाइज टूल शामिल होने की उम्मीद है, जिससे यूजर्स अपने स्टेशनों को बेहतर बना सकेंगे. इसमें अलग-अलग कलाकारों, शैलियों के मिश्रण को समायोजित करने या यहां तक कि परिचित पसंदीदा पर टिके रहने के बजाय नए म्यूजिक की सर्च के लिए प्राथमिकताएं निर्धारित करने जैसे ऑप्शन शामिल हो सकते हैं.

इंटरैक्टिव अनुभव: यूजर्स ट्रैक को पसंद या नापसंद करके अपने स्टेशनों के साथ बातचीत करने में सक्षम हो सकते हैं, जो उनके पसंद से बेहतर मिलान करने के लिए स्टेशन के एल्गोरिदम को और ज्यादा बेहतर पेश करेगा.

उपलब्धता: हालांकि रोलआउट के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह फीचर YouTube के मोबाइल ऐप और डेस्कटॉप वर्जन के साथ अलग-अलग डिवाइस पर उपलब्ध होने की उम्मीद है.

यह अपडेट YouTube की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, ताकि इसकी म्यूजिक स्ट्रीमिंग क्षमताओं को बढ़ाया जा सके और यूजर्स को उनके म्यूजिक अनुभव पर ज्यादा कंट्रोेल प्रोवाइट किया जा सके. यह डिजिटल मीडिया में बढ़ते चलन को दर्शाता है, जहां प्लेटफॉर्म यूजर्स को जोड़े रखने के लिए व्यक्तिगत कंटेंट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

पर्सनल रेडियो कैसे करें यूज

1 - सबसे पहले अपने यूट्यूब म्यूजिक एप को अपडेट करें.

2 - इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा.

3 - अब सेटिंग में जाएं और वहां प्राइवेसी एंड लोकेशन पर टैप करें.

4 - अब Enable public personal radio पर क्लिक करें. इस प्रोसेस से आप अपने फोन में पर्सनल रेडियो यूज कर सकेगें.

smartphone best youtube channel ideas tech news gadget news Gadget news in Hidni News Nation Tech News hindi tech news
Advertisment