logo-image

Microsoft ने 10 भारतीय भाषाओं के लिए स्मार्ट कीबोर्ड किया लांच

प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को विंडोज 10 के हालिया अपडेट के साथ 10 भारतीय भाषाओं के लिए स्मार्ट फोनेटिक कीबोर्ड लांच किया.

Updated on: 19 Jun 2019, 07:05 AM

नई दिल्ली:

प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को विंडोज 10 के हालिया अपडेट के साथ 10 भारतीय भाषाओं के लिए स्मार्ट फोनेटिक कीबोर्ड लांच किया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह फोनेटिक कीबोर्ड हिंदी, बांग्ला, तमिल, मराठी समेत दस भारतीय भाषाओं में है. कीबोर्ड में यूजर कस्टमाइज्ड इंडीक हार्डवेयर कीबोर्ड या स्टीकर खरीदे बिना अपनी पसंद की भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बिल गेट्स और वॉरेन बफे बने वेटर और दौड़-दौड़ कर करने लगे काम, जानिए क्यों

कंपनी ने कहा कि नए टूल्स से न सिर्फ संगणना करने में मदद मिलेगी बल्कि इससे भारतीय भाषाओं में टंकन की गति और शुद्धता में सुधार लाने में मदद मिलेगी. इसमें भारतीय अंक जैसे क्षेत्रीय प्रतीक बनाना भी आसान होगा. विंडोज 10 अपडेट के साथ अपडेटेड कीबोर्ड स्वत: उपलब्घ कराया गया है.