Advertisment

iPhone VS Google : iPhone 16 और Google Pixel 9 में से कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए है बेहतर, जानें यहां

iPhone VS Google : iPhone 16 और Google Pixel 9 दोनों ही स्मार्टफोन अपने आप में एक बेहतरीन फीचर के साथ आते हैं. कीमत की बात करें तो इनमें 100 रुपये का अंतर है. iPhone 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया हैं तो वहीं Google Pixel 9 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है.

author-image
Garima Singh
New Update
iPhone 16 and Google Pixel 9

iPhone 16 VS Google Pixel 9

Advertisment

iPhone VS  Google : iPhone 16 और Google Pixel 9 दोनों ही कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कैटेगरी में आते हैं. इन स्मार्टफोनम को आप अहने बजट के हिसाब से खरीद सकतें हैं. ये स्मार्टफोन एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं. यहां हमने इस फोन की तुलना की है, ताकि आपको स्मार्टफोन खरीदने में आसानी हो सके. चलिए इन स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं.

iPhone 16 और Google Pixel 9: डिजाइन और बिल्ड

iPhone 16: एप्पल का सिग्नेचर डिजाइन बरकरार रखता है जिसमें फ्लैट-एज एल्युमिनियम फ्रेम, सिरेमिक शील्ड फ्रंट और प्रीमियम ग्लास बैक शामिल है. यह अलग-अलग कलर ऑप्शनों में खरीदने के लिए उपलब्ध है और इसके पीछले स्मार्टफोन की तुलना में थोड़ा बड़ा कैमरा मॉड्यूल है.

Google Pixel 9: यह घुमावदार डिजाइन के साथ आता है, जिसमें एल्युमिनियम फ्रेम और फ्रंट और बैक दोनों पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है. Pixel 9 में एक साफ-सुथरा, न्यूनतम लुक है और Google के सिग्नेचर टू-टोन कलर ऑप्शन में पेश करता हैं.

iPhone 16 और Google Pixel 9: डिस्प्ले

iPhone 16: इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2532 x 1170 पिक्सल है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 के लिए ProMotion तकनीक सपोर्ट के साथ आता है.

Google Pixel 9: इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को बेहतर कंट्रास्ट के साथ आता है. 

iPhone 16 और Google Pixel 9:  प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

iPhone 16: Apple A18 Bionic चिपसेट पर बेस्ड है. यह टॉप लेवल का परफॉर्मेंस , बेहतरीन पावर एफिशिएंसी और एडवांस AI कैपेसिटी के साथ डिजाइन किया गया है. चिपसेट में 6-कोर CPU, 5-कोर GPU, और AI के लिए 16-कोर न्यूरल इंजन शामिल है.

Google Pixel 9: Tensor G4 चिपसेट के साथ आता है, जो AI और मशीन लर्निंग ऑप्टिमाइजेशन पर भारी फोकस करता है. Tensor G4 में कस्टम 8-कोर CPU, Mali-G710 GPU, और बेहतर AI के लिए एक एडवांस TPU (Tensor Processing Unit) शामिल किया गया है.

iPhone 16 और Google Pixel 9: कैमरा सिस्टम

iPhone 16: इसमें 48MP मेन सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सिस्टम शामिल किया गया है. यह Smart HDR 5, नाइट मोड, डीप फ्यूजन, और ProRAW जैसी फीचर का सपोर्ट करता है. इसका फ्रंट कैमरा 12MP का TrueDepth सेंसर के साथ आता है जिसमें एडवांस कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी पेश की जाती है.

Google Pixel 9: इसमें 50MP का मेन सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ एक डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है. Pixel 9 का कैमरा लो-लाइट परफॉर्मेंस , रियल-टाइम HDR, और AI-बेस्ड फीचर्स जैसे Magic Eraser और Photo Unblur के लिए जाना जाता है. वहीं इसका फ्रंट कैमरा 11.1MP का सेंसर के साथ आता है जिसमें सेल्फी के लिए नाइट साइट दिया गया है.

iPhone 16 और Google Pixel 9:  ऑपरेटिंग सिस्टम और AI फीचर्स

iPhone 16: iOS 18 पर चलता है जिसमें Apple Intelligence फीचर शामिल हैं, जैसे कि Enhanced Siri, AI कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्शन, AI-जनरेटेड इमेज सजेशन, और स्मार्ट नोटिफिकेशन सॉर्टिंग है. 

Google Pixel 9: Android 14 पर चलता है जिसमें Google की AI एन्हांसमेंट्स शामिल हैं, जैसे कि रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन, बेहतर वॉइस टाइपिंग, ऑन-डिवाइस असिस्टेंट प्रोसेसिंग, और टेक्स्ट, इमेज, और वॉयस कमांड के लिए नई जनरेटिव AI फीचर दिया गया है.

iPhone 16 और Google Pixel 9:  बैटरी और कनेक्टिविटी

iPhone 16: अपने पूर्ववर्ती की तुलना में थोड़ी बड़ी बैटरी से लैस कि गई है, जो A18 चिपसेट के साथ पूरे दिन की बैटरी लाइफ पेश करती है. यह 20W फास्ट चार्जिंग, 15W MagSafe वायरलेस चार्जिंग, और 7.5W Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस फोन में आपको 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi 6E, अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) तकनीक, और ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करता है. 

Google Pixel 9: इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई है. यह 30W फास्ट चार्जिंग, 23W वायरलेस चार्जिंग, और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करता है. इस फोन में 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi 7 , ब्लूटूथ 5.4, और स्मार्ट होम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक फीचर दिया गया है.

iPhone 16 और Google Pixel 9:  कीमत 

iPhone 16 और Google Pixel 9 दोनों की शुरुआती कीमत लगभग 79,900 रुपये और 79,999 रुपये है. दोनों फोन में 100 रुपये का अंतर है. अगर आप इन दोनों स्मार्टफोन में से किसी एक स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आप यहां दिए गए अंतर से अपने लिए बेहतरीन फोन चुन सकते हैं.

iPhone iPhone 16 tech news gadget news google pixel 9 series iPhone 16 Series Google Pixel 9 hindi news गूगल आईफोन iPhone VS Google hindi tech news Google News Nation Tech News Gadget news in Hidni
Advertisment
Advertisment
Advertisment