/newsnation/media/media_files/2025/01/08/lNNAdWvLzKKgltAlpvTY.jpg)
Is Dell Better Than Other Laptops
Is Dell Better Than Other Laptops: डेल की ब्रांड वैल्यू भारतीय बाजार में काफी मजबूत है. सालों से यह कंपनी अपने यूजर्स को हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स देने में सफल रही है. डेल को एक प्रीमियम ब्रांड माना जाता है, खासकर उनके XPS और एलियनवेयर सीरीज के लिए, जो पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. Best Dell i5 Laptops के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो ये हर सेगमेंट के लिए मौजूद हैं. इनके लैपटॉप्स में लेटेस्ट इंटेल और AMD प्रोसेसर मिलता है, जो मल्टीटास्किंग और हैवी ड्यूटी कामों के लिए उपयुक्त है. इसमें आपको 8GB से लेकर 64GB तक की रैम और 256GB से लेकर 2TB तक की SSD स्टोरेज ऑप्शन्स मिल जाएगी.
Which Laptop Is Best For Games: पावरफुल और लाइटवेट लैपटॉप मल्टीटास्किंग और हैवी गेमिंग का देंगे फुल मजा
Is Dell Better Than Other Laptops: डिज़ाइन और परफॉर्मेंस देगा आपके सवालों का बेहतर जवाब
प्रोसेसर और स्टोरेज कैपेसिटी के अलावा, डेल लैपटॉप की डिस्प्ले क्वालिटी को भी यूजर्स खूब पसंद करते हैं. Dell अपने लैपटॉप्स में हाई-क्वालिटी डिस्प्ले देता है, जैसे कि फुलएचडी और 4K OLED डिस्प्ले. XPS सीरीज के डिस्प्ले बेजल-लेस होते हैं, जो देखने में काफी आकर्षक लगते हैं. इनकी बैटरी लाइफ लंबे समय की होती है. ये सिंगल चार्ज में पूरे दिन चल सकते हैं. खासकर इनके बिजनेस और अल्ट्राबुक मॉडल्स की बैटरी लाइफ सबसे ज्यादा समय की होती है, जिसकी वजह से इन्हें Best Dell Laptops In India भी माना जाता है. बिल्ड क्वालिटी की बात करें, तो डेल अपने लैपटॉप्स में प्रीमियम मटेरियल्स का इस्तेमाल करता है, जिससे ये टिकाऊ होते हैं.
1. Dell Inspiron 15 3535 Laptop Portable
2025 में डेल ने भारतीय बाजार में अच्छी खासी बिक्री दर्ज की है. खासकर इनके Inspiron सीरीज की मांग में वृद्धि देखी गई है. अगर आप एजुकेशनल पर्पस से लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो डेल का यह लैपटॉप ले सकते हैं. इसकी स्क्रीन साइज 15.6 इंच है. पढ़ाई के दौरान, इसपर आपको फुलएचडी क्वालिटी में टेक्स्ट और विजुअल्स दिखाई देंगे. AMD रायजेन प्रोसेसर पर यह चलता है और इसमें आपको Best Dell i5 Laptops से भी अच्छी स्पीड मिलती है.
इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. यह कार्बन ब्लैक कलर का लैपटॉप है. इसका वजन 1.67 किलो है. इस लाइटवेट और पोर्टेबल लैपटॉप को आप आउटडोर मीटिंग के लिए कैरी कर सकते हैं. Dell Inspiron 15 3535 Laptop Portable Price: Rs 29,990
2. Dell {Smartchoice} G15-5530 Gaming Laptop
आसुस अपने गेमिंग लैपटॉप्स के लिए प्रसिद्ध है. हालांकि, डेल के Alienware लैपटॉप्स गेमिंग में आसुस को कड़ी टक्कर देते हैं. अगर आप गेमिंग फील्ड में नए हैं और इसे अच्छी तरह से सीखना चाहते हैं, तो डेल का यह गेमिंग लैपटॉप ले सकते हैं. एनवीडिया RTX 3050 ग्राफिक्स इसमें अच्छी परफॉर्मेंस और विजुअल क्वालिटी देता है. इस Best Dell Laptops In India पर आप हैवी एप्लिकेशन और सॉफ्टवेयर रन कर सकते हैं.
इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 1TB SSD की है. विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह काम करता है इसमें कई एडवांस फीचर्स हैं. इसकी सीपीयू स्पीड 4.6 गीगाहर्ट्ज की है. वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को आप इसपर एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. Dell {Smartchoice} G15-5530 Gaming Laptop Price: Rs 74,990
3. Dell Inspiron 3530 Laptop i7
डेल ने इस साल अपनी एजुकेशनल और वर्क फ्रॉम होम सेगमेंट में खास फोकस किया, जिससे उनकी सेल्स में उछाल आया है. इंस्पिरॉन सीरीज भी डेल के इसी लिस्ट में शामिल है. अगर आपके मन में अभी भी यह सवाल है कि Is Dell Better Than Other Laptops, तो इस लैपटॉप को देखिए. यह i7 लैपटॉप फास्ट प्रोसेसिंग स्पीड देता है और इसकी परफॉर्मेंस दमदार है.
अगर आप IT सेक्टर से आते हैं और प्रोग्रामिंग व कोडिंग जैसे काम आपके डेली लाइफ का हिस्सा हैं, तो बिना ज्यादा सोचे यह लैपटॉप ले सकते हैं. 13th जेनरेशन के इस लैपटॉप में आपको सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे. इसकी डिस्प्ले साइज 15.6 इंच है. Dell Inspiron 3530 Laptop i7 Price: Rs 68,999
यह भी पढ़ें: चाहकर भी नहीं कर पाएंगे Amazon Sale Today के इस डील को नजरअंदाज, ऑफ पर मिल रहा Mivi Duopods
4. Dell 15 Thin & Light Laptop Intel Core i5
एचपी के लैपटॉप्स प्रीमियम लुक और अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. लेकिन कई बार उनकी बैटरी लाइफ डेल से कम होती है. अगर आपको लैपटॉप में एवरेज 7 घंटे की बैटरी लाइफ चाहिए, तो इस लैपटॉप को ले सकते हैं. यह डेल 15 लैपटॉप थिन और लाइटवेट डिजाइन का है. विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस Best Dell i5 Laptops की स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम मैमोरी और 512जीबी रोम की है.
15.6 इंच की डिस्प्ले पर फुलएचडी विजुअल एक्सपीरिएंस मिलता है. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 इसपर आप चला सकते हैं. इसके साथ 15 महीने का मैकएफी एंटीवायरस भी फ्री मिल रहा है. Dell 15 Thin & Light Laptop Intel Core i5 Price: Rs 44,990
5. Dell Inspiron 3530 Laptop Intel Core i5
लेनोवो के थिंकपैड सीरीज लैपटॉप्स बिजनेस प्रोफेशनल्स के बीच लोकप्रिय हैं. हालांकि, डेल के XPS मॉडल्स का डिजाइन और परफॉर्मेंस लेनोवो से थोड़ा बेहतर माना जाता है. इसके इंस्पिरॉन सीरीज के लैपटॉप भी बिजनेस पर्पस से सही माने जाते हैं. डेल इंस्पिरॉन के इस 3530 लैपटॉप को देखें, तो 13Th जेनरेशन का यह Best Dell Laptops In India इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर पर काम करता है.
इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. डिस्प्ले साइज 15.6 इंच की है. लैपटॉप पर आपको फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी मिलती है. 120 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट और 250 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ इस लैपटॉप पर आपको लैग फ्री परफॉर्मेंस मिलती है. Dell Inspiron 3530 Laptop Intel Core i5 Price: Rs 55,990
Is Dell Better Than Other Laptops में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।