Advertisment

iPhone 16 सीरीज की कीमत, बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट का हुआ खुलासा, जानें डिटेल

iPhone 16 तीन दिन बाद भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च के दौरान इस फोन पर आपको कई तरह के ऑफर पेश किए जाएगें. iPhone 16 सीरीज में iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं.

author-image
Garima Singh
New Update
 iPhone 16

iPhone 16

iPhone 16 तीन दिन बाद भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च के दौरान इस फोन पर आपको कई तरह के ऑफर पेश किए जाएगें.  iPhone 16 सीरीज में  iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. 

Advertisment

इस दिन लॉन्च होगा iPhone 16 सीरीज

iPhone 16 सीरीज को लॉन्च होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इस फोन को तीन दिन बाद लॉन्च किया जाएगा (यानी 9 सितंबर ) को. कंपनी इस फोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.  iPhone 16 सीरीज में  iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. iPhone 16 Pro Max की कीमत और iPhone 16 की कीमत को लेकर कई खुलासे किए गए हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में.

iPhone 16 की कीमत: लीक से पता चलता है कि, iPhone 16 की कीमत iPhone 15 की शुरुआती कीमत के आस-पास हो सकती है. इसका मतलब है कि भारतीय मार्केट में iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू हो सकती है. वहीं भारत में iPhone 16 Plus की कीमत iPhone 15 Plus की तरह ही 89,900 रुपये से शुरू हो सकती है. 

iPhone 16 Pro की भारत में कीमत

अलग-अलग टिप्सटर और लीकस्टर्स कि माने तो iPhone 16 Pro की कीमत भारत में iPhone 15 Pro की लॉन्च कीमत की तुलना में काफी ज्यादा हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 16 Pro की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है. इसका मतलब है कि भारत में iPhone 16 Pro की कीमत 1,44,900 रुपये से शुरू हो सकती है.

iPhone 16 Pro Max की भारत में कीमत 

बता दें कि अपकमिंग iPhone 16 सीरीज के टॉप-एंड वैरिएंट, iPhone 16 Pro Max की कीमत लगभग 1,70,000 रुपये हो सकती है. जो iPhone 15 Pro Max की तुलना में काफी ज्यादा महंगा हो सकता है. कीमत ज्यादा होने का सहसे बड़ा कारण इस फोन में कुछ अपडेट किए गए हैं. एप्पल ने अपने iPhone 16 फोन में Apple Intelligence (AI) फीचर्स पेश किया है.

Apple Intelligence फीचर्स: iPhone 16 Pro Max में AI-बेस्ड नई तकनीकें जैसे कि बेहतर Siri, ऑटोमैटिक ईमेल और इमेज जेनरेशन, और नोटिफिकेशन सॉर्टिंग जैसे फीचर के साथ आता है. फोन में बड़े डिस्प्ले, बेहतर बैटरी, और एडवांस्ड कैमरा सेटअप के साथ नया डिजाइन भी पेश किया गया है. 

iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max प्री-बुकिंग ऑफर्स भी दिए जा सकते हैं. एप्पल के पार्टनर बैंक जैसे HDFC, ICICI, और SBI पर चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के साथ 6,000 से 10,000 तक का कैशबैक ऑफर पेश किया जा सकता है.

Advertisment

iPhone 15, iPhone 14, या पुराने iPhone मॉडल्स के साथ आकर्षक एक्सचेंज डिस्काउंट की पेशकश की जा सकती है, जो कीमत को और भी कम करेगी. 

 

smartphone iPhone 16 Plus iPhone 16 tech news gadget news iPhone 16 Series India Launch hindi tech news Gadget news in Hidni
Advertisment