/newsnation/media/media_files/2025/11/06/iphone-16-plus-2025-11-06-14-15-53.jpg)
iphone 16 plus
iPhone 16 Plus: अगर आप लंबे समय से नया iPhone खरीदने का सोच रहे हैं, लेकिन Pro Max मॉडल का भारी-भरकम दाम नहीं देना चाहते, तो आपके लिए iPhone 16 Plus एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. यह फोन बड़ी स्क्रीन और प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है और फिलहाल Amazon पर जबरदस्त डिस्काउंट में उपलब्ध है. इस पर ₹17,000 से ज्यादा का कुल डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें बैंक ऑफर भी शामिल हैं.
ये है डिस्काउंट ऑफर
Apple ने iPhone 16 Plus को पिछले साल लगभग ₹90,000 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. लेकिन अब आप इसे Amazon से केवल ₹76,490 में खरीद सकते हैं, यानी आपको करीब ₹13,400 तक का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा, अगर आप ICICI बैंक या SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदारी करते हैं, तो आपको ₹4,000 तक का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. इस तरह, कुल मिलाकर फोन पर ₹17,000 से ज्यादा की बचत की जा सकती है.
सिर्फ इतना ही नहीं, Amazon इस डिवाइस पर शानदार एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो आपको ₹44,000 तक की एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है. हालांकि, यह वैल्यू आपके पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी.
ये हैं शानदार फीचर्स
अब बात करते हैं इसके फीचर्स की iPhone 16 Plus में 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो शानदार ब्राइटनेस और कलर एक्युरेसी प्रदान करता है. इसमें Apple का पावरफुल A18 चिपसेट लगा है, जो तेज परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी एफिशिएंसी देता है. यह फोन Apple Intelligence फीचर्स को भी सपोर्ट करता है, जिससे इसका यूजर एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाता है. साथ ही, यह IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह धूल और पानी से सुरक्षित है.
बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी का दावा है कि iPhone 16 Plus 27 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकता है. कैमरा सेटअप भी काफी दमदार है. इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. फ्रंट कैमरा 12MP का है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें: iPhone 15 की कीमत में हुई कटौती, Amazon से सस्ते दाम घर ला सकते हैं यह फोन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us