सितंबर में लॉन्च होने जा रहा है iPhone 16, सामने आईं कई लीक्स

iPhone 16 को लेकर लगातार अफवाहें सामने आ रही हैं. इसी बीच इस फोन की लॉन्च डेट भी सामने आ गई है. यह फोन 10 सितंबर को लॉन्च होगा.

author-image
Garima Singh
New Update
iPhone 16

iPhone 16

Apple का अगला जेनरेशन iPhone, iPhone 16 अगले महीने लॉन्च किए जा सकते हैं. iPhone 16 लॉन्च को लेकर लगातार अफवाहें सामने आ रही है. हर साल की तरह, Apple ने इस बार भी अपनी परंपरा निभाते हुए पूरी जानकारी शेयर नहीं कि है. अगर ये अफवाहें सच साबित होती हैं, तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि iPhone 16 को सितंबर में लॉन्च कर  दिया जाएगा, जो कि आमतौर पर Apple द्वारा नए iPhone मॉडल को लॉन्च करने का समय होता है. सटीक तारीख, फीचर्स, और अन्य जानकारी अभी सामने नहीं आई है. 

Advertisment

10 सितंबर को किया जा सकता है लॉन्च

एक नई लीक में टिपस्टर Majin Bu ने iPhone 16 लॉन्च इवेंट का पोस्टर शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि Apple 10 सितंबर को सुबह 10 बजे पैसिफिक टाइम पर Apple Park में चार नए iPhones के साथ अन्य हार्डवेयर प्रोडक्टों को लॉन्च करेगा. 

इस पोस्टर से यह साफ होता है कि Apple का अपकमिंग इवेंट फोटोग्राफी और कैमरा फीचर्स पर केंद्रित हो सकता है, जिससे iPhone 16 के कैमरा कैपेसिटी में कुछ नए सुधार किए जाने की उम्मीद है. इस इवेंट में चार नए iPhone मॉडल्स के साथ अन्य हार्डवेयर लॉन्च होने की संभावना है.

यह पहली बार नहीं है जब iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के लिए 10 सितंबर की तारीख की अफवाहें सामने आई हैं. इससे पहले, Bloomberg के रिपोर्टर Mark Gurman ने अपनी Power On न्यूजलेटर में सुझाव दिया था कि Apple पिछले साल की तरह ही इस बार भी वही लॉन्च रणनीति अपना सकता है, और उन्होंने भी 10 सितंबर की लॉन्च तारीख का सुझाव दिया था.

 Mark Gurman ने दी जानकारी

एक हालिया रिपोर्ट में, Mark Gurman ने बताया कि Apple 10 सितंबर को iPhone 16 लॉन्च इवेंट में AirPods 4 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च करेगा. इन दो वेरिएंट्स में समान डिजाइन फीचर्स होंगे और यह AirPods 2 और AirPods 3 का उत्तराधिकारी होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, एंट्री-लेवल और मिड-रेंज AirPods 4 में एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) होगा. इस मिड-रेंज मॉडल में ANC शामिल होगा, जबकि एंट्री-लेवल मॉडल में यह फीचर नहीं पेश किया जाएगा. हालांकि, Gurman का सुझाव है कि AirPods 4 मॉडल्स AirPods Pro 3 से अलग होंगे. इन्हें कुछ दिनों में अपडेट किए जा सकते हैं.

इसे पढ़ें: News Nation Tech News: आज की लेटेस्ट टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

apple iPhone 16 Pro iPhone 16 Pro Max iPhone 16
      
Advertisment