Advertisment

iPhone 15 512GB पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट, iPhone 16 लॉन्च से पहले कम कीमत में खरीदें ये फोन

iPhone 15 512GB Price cut: iPhone 15 की कीमत में Flipkart पर बड़ी गिरावट देखी गई है. अगर आप भी आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. आप इस समय iPhone 15 को अब तक के सबसे कम दाम में खरीद सकते हैं.

author-image
Santosh Mishra
एडिट
New Update
iPhone 15 512GB

iPhone 15 512GB

iPhone 15 512GB Price cut: अगर आप Apple के iPhone खरीदने का प्लान बना रहें है, तो अभी आपके लिए शानदार मौका है. इस समय आपको एप्पल की लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है. आप इस समय iPhone 15 को अब तक के सबसे कम दाम में खरीद सकते हैं. iphone 15 की खरीद में अभी आपको फ्लैट डिस्काउंट के साथ तगड़ा एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. हम यहां आपको iPhone 15 के 512GB वेरिएंट पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहें है. बता दें कि Apple कंपनी 9 सितंबर को iPhone 16 सारीज को लॉन्च करने जा रही है. अब नई सीरीज के मार्केट में आने से पहले कंपनी के पुराने सीरीज के स्मार्टफोन्स पर आपको बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. iPhone 15 सीरीज के अलग अलग वेरिएंट्स को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कई प्रतिशत डिस्काउंट में खरीद सकते है. 

Advertisment

iPhone 15 की कीमत

iPhone 15 सीरीज के अलग अलग वेरिएंट वाले स्मार्टफोन्स को आप Flipkart और amazon से फ्लैट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ कम से कम कीमत में खरीद सकते है.  iPhone 15 सीरीज के 512GB वेरिएंट की खरीद पर आपको तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी ने iPhone 15 स्मार्टफोन के 512GB स्टोरेज ऑप्शन को फ्लिपकार्ट पर 1,09,600 रपये कीमत में लिस्ट किया था. अब 17 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह स्मार्टफोन आपको 89,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है. इस फोन के खरीद पर आपको फ्लैट डिस्काउंट के साथ कई और ऑफर्स मिल रहें है. जिसमें आपको Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदारी करने पर 5% का कैशबैक और BOBCARD से ट्राजेक्शन करने पर 10% की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है. इसके साथ कंपनी इस फोन की खरीद पर आपको 58,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. हालांकि इस ऑफर का पूरा लाभ आपके पुराने फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा.

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 Pro Fold: भारत में शुरू हुई फोल्डेबल स्मार्टफोन की पहली सेल, 23500 रुपये डिस्काउंट में खरीदें यह फोन

iPhone 15 के फीचर्स

iPhone 15 स्मार्टफोन को कंपनी ने 2023 में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन में आपको 2000 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ 6.1-Inch का सुपर रेटिना डिस्प्ले मिल रहा है. डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी इसमें Ceramic Shield glass का प्रोटेक्शन दे रही है. यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है. iPhone 15 स्मार्टफोन में कंपनी Apple A16 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर दे रहा है. यह स्मार्टफोन iOS 17 के सपोर्ट पर काम करता है. इस कीमत में आप कंपनी के 6GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन वाले फोन को खरीद सकते है. कैमरे की बाद करें तो कंपनी इस फोन के रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है. जिसमें आपको 48MP मेन कैमरा के साथ 12MP दुसरा कैमरा दे रही है. वहीं, इस फोन में कंपनी सेल्फी और वीडियों कॉलिग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए कंपनी इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3349mAh की बैटरा मिल रही है. 

यह भी पढ़ें: Best Smartphone With 6GB RAM: 6GB रैम के साथ खरीदें ये शानदार स्मार्टफोन, कम कीमत में पाएं धांसू फीचर्स

FlipKart apple iphone 15 update apple iphone 15 news Apple iPhone 15 Series iPhone 15 iphone 15 price apple iphone 15 india
Advertisment