Instagram जल्द लॉन्च करेगा नया फीचर, दोस्तों की लोकेशन ढूंढना होगा आसान

Instagram जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म के लिए एक नया फीचर पेश करने जा रहा है. इस फीचर से यूजर्स अपने दोस्तों के लोकेशन को देख सकते हैं.

author-image
Garima Singh
New Update
Instagram New feature

Instagram New feature

Instagram New feature:  इंस्टाग्राम एक और फीचर पेश करने जा रहा है. इस फीचर को लोकेशन-बेस्ड फीचर नाम दिया गया है. इंस्टाग्राम लगातार अपने प्लेटफार्म को अपडेट कर रहा है. आप की जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम इससे पहले भी कई तरह के फीचर पेश कर चुका है, जिसमें Stories फीचर भी शामिल है. इसे 2016 में पेश किया गया था, जो स्नैपचैट के स्टोरीज से प्रेरित था. वहीं Threads को भी क्लोज फ्रेंड्स के लिए डायरेक्ट मैसेजिंग ऐप के रूप में लॉन्च किया गया था, जो X से लिया गया था.

Advertisment

नया लोकेशन-बेस्ड फीचर इस ट्रेंड के अनुरूप है, जिससे इंस्टाग्राम अपनी सोशल नेटवर्किंग क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अन्य ऐप्स के लोकप्रिय तत्वों को एकीकृत कर सकता है.

बता दें कि यूजर्स के लिए यह एक अच्छी खबर है कि इंस्टाग्राम में स्नैपचैट की तुलना ज्यादा में गोपनीयता होगी.

Meta की प्रवक्ता क्रिस्टीन पाई ने बताते हुए कहा कि यूजर्स को अपनी लोकेशन शेयर करने के लिए 'लोगों के एक विशिष्ट समूह' को चुनना होगा, जैसे 'करीबी मित्र या केवल वे अनुयायी जिन्हें वे फॉलो करते हैं.

स्नैप मैप्स कैसे करेगा काम

मेटा के स्वामित्व वाले ऐप, जैसे कि Instagram और Facebook, कथित तौर पर स्नैपचैट के स्नैप मैप्स के समान एक नए फीचर का परीक्षण कर रहे हैं. यह फीचर यूजर्स को मैप पर अपने दोस्तों और कनेक्शनों के रियल टाइम के स्थानों को देखने की अनुमति देगी, जिससे यह पता लगाना आसान हो जाएगा कि वो लोग कहां हैं और वे क्या कर रहे हैं. इस फीचर का उद्देश्य दोस्तों के साथ जुड़े रहने के लिए इंटरैक्टिव तरीका प्रोवाइट करके सामाजिक संपर्क को बढ़ाना है.

इस फीचर से फोटो और वीडियो हो सकेगा शेयर

मेटा के इस नए फीचर से इंस्टाग्राम या फेसबुक में मैप से सीधे स्टेटस अपडेट, फोटो या वीडियो शेयर किया जा सकता हैं. यह कदम अन्य प्लेटफ़ॉर्म से सफल सुविधाओं को उधार लेकर यूजर्स से जुड़े रहने के लिए किया गया है. 

क्योंकि यह फीचर अभी भी परीक्षण चरण में है, इसलिए अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि या रिलीज डेट सामने नहीं आई है. हालांकि, यह अभिनव और इंटरैक्टिव सुविधाएं प्रदान करके सोशल मीडिया स्पेस में प्रतिस्पर्धी बने रहने के मेटा के चल रहे प्रयासों का प्रतिनिधित्व करता है.

 

AAP NEWS latest tech news tech news Instagram hindi tech news Gadget
      
Advertisment