Infinix Note 50x 5G बढ़ा रहा है Vivo T4x की टेंशन, यहां जानें दोनों के फीचर्स और कीमत

Infinix Note 50x 5G Vs Vivo T4x: Infinix ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 50x 5G को बाजार में उतारा है. कंपनी का यह नया फोन Vivo T4x को कड़ी टक्कर दे सकता है.

Infinix Note 50x 5G Vs Vivo T4x: Infinix ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 50x 5G को बाजार में उतारा है. कंपनी का यह नया फोन Vivo T4x को कड़ी टक्कर दे सकता है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Infinix Note 50x 5G Vs Vivo T4x

Infinix Note 50x 5G Vs Vivo T4x Photograph: (google)

Infinix Note 50x 5G Vs Vivo T4x: भारत स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के लिए एक बड़ा मार्केट बन गया है. यहां हर रोज कई बड़े से लेकर छोटे ब्रांड के स्मार्टफोन्स लॉन्च होते रहते हैं. ऐसे में कई ब्रांड के फोन्स में कड़ी टक्कर भी देखने को मिलती है. अभी हाल में Vivo कंपनी ने भारत के स्मार्टफोन मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T4x उतारा था. अब इनफिनिक्स ने भी भारत के बाजार में ऐसा ही एक स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जो Vivo को कड़ी टक्कर दे सकता है. Infinix का यह स्मार्टफोन Note 50x 5G नाम से मार्केट में आया है. हम यहां आपको दोनो फोन के फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं. 

Advertisment

Infinix Note 50x 5G स्पेसिफिकेशन

Infinix Note 50x 5G स्मार्टफोन में आपको 6.67-इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 672 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आ रहा है. इसमें आपको IR ब्लास्टर मिल रहा है जिससे स्मार्ट डिवाइसों को कंट्रोल किया जा सकता है. कंपनी इस स्मार्टरफोन को MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. यह फोन XOS 15 UI पर चलता है जो Android 15 पर काम करता है. कंपनी इस फोन के साथ 2 साल के OS अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा कर रही है. फोन में 8GB का रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं, फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. पावर के लिए कंपनी इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दे रही है. कंपनी ने इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी है. 

Vivo T4x 5G के फीचर्स

Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में आपको 6.72 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1050 निट्स मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ आता है. परफॉर्मेंस के लिए कंपनी इस फोन को MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही हैं. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित कस्टम यूजरइंटरफेस FunTouch OS 15 पर काम करता है.

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर पैनल में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप ऑफर कर रही हैं. जिसमें आपको 50MP मुख्य कैमरा के साथ एक 2MP का सेकेंड कैमरा मिल रहा है. वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए आपको 8MP का फ्रंट HD कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी फोन में आपको 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी दे रही हैं. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 13999 रुपये रखी गई है. 

यह भी पढ़ें: Best Smartphones under 25k: 25 हजार रुपये से कम कीमत वाले ये फोन्स हैं दमदार फीचर्स से लैस, OnePlus से लेकर Motorola तक के मॉडल शामिल

यह भी पढ़ें: OnePlus 13R स्मार्टफोन पर मिल रहा हजारों रुपये का डिस्काउंट, पावरफुल प्रोसेसर के साथ पाएं 6000mAh की बैटरी

Vivo Smartphone Price Infinix Smartphone Vivo Smartphone vivo T4x Vivo T4x 5G Infinix Note 50x 5G
      
Advertisment