Advertisment

घर बैठे कैसे चेक करें अपना EPF बैलेंस, जानिए यहां

अगर आप भी अपने EPF (Employee Provident Fund) बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो यहां कुछ तरीके दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपना EPF चेक कर सकते हैं. इन सभी प्रक्रिया को आप ऑनलाइन कर सकते हैं, वो भी किसी भी समय.

author-image
Garima Singh
New Update
EPF

EPF

Advertisment

How to Check EPF Balance : अगर आप भी अपने EPF (Employee Provident Fund) बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो यहां कुछ तरीके दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपना EPF चेक कर सकते हैं. इन सभी प्रक्रिया को आप ऑनलाइन कर सकते हैं, वो भी किसी भी समय. यहां कुछ स्टेप्स दिए गए है. चलिए जानते है इसे कैसे किया जा सकता है.

इसे पढ़ें : Smartphone EoL list: Xiaomi, Redmi और Poco यूजर्स के लिए बुरी खबर; कंपनी के दर्जनों फोन हो जाएंगे 'कबाड़', यहां देखें लिस्ट

पहले लोगों को बैंक में पैसे जमा करवाने या निकालने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था. EPF चेक करने के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाई जाती थी. लेकिन अब सब कुछ बदल गया है. अब आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है, हम कहीं भी EPF चेक कर सकते हैं और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इन स्टेप्स से आप अपना EPF अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.

EPFO वेबसाइट:

1 - सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं.

2 - इसके बाद (Our Services) टैब पर क्लिक करें और (Employees) ऑप्शन चुनें.

3 - अब आपको (EPF Passbook) पर क्लिक करना होगा.

4 - इस दौरान आपको अपना UAN (Universal Account Number) और पासवर्ड डालते हुए लॉगिन करना है.

5 - अब आप अपने EPF बैलेंस को पासबुक में देख सकते हैं.

EPFO मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए कैसे चेक करें:

1 - सबसे पहले EPFO की आधिकारिक मोबाइल एप्लिकेशन "UMANG" को डाउनलोड करें.

2 - अब ऐप में लॉगिन करें और अपने EPF अकाउंट को लिंक करें.

3 - इसके बाद बैलेंस चेक करने के लिए "EPF" ऑप्शन पर जाएं.

इसे पढ़ें : Oppo K12x 5G को मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ लॉन्च किया गया

SMS सर्विस के जरिए कैसे चेक करें:

1 - अगर आपका UAN एक्टिव है और आपने अपने UAN को आधार और बैंक अकाउंट से लिंक किया हुआ है, तो आप EPF बैलेंस चेक करने के लिए एक SMS भेज सकते हैं. उदाहरण के लिए: टाइप करें, EPFOHO UAN ENG और दिए गए 7738299899 पर भेजें.

कस्टमर केयर से बात करके:

1 - अगर आप EPFO के हेल्पलाइन नंबर से जानकारी लेना चाहते हैं तो दिए गए EPFO के हेल्पलाइन नंबर 1800-118-005 या 011-22901406 पर कॉल करके सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इन तरीकों में से कोई भी तरीका अपनाकर आप आसानी से अपना EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं. ये सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है.

इसे पढ़ें : Raksha Bandhan Amazon Deals 2024 : कम कीमत में पाए ANC ईयरबड्स, भाई-बहनों को करें गिफ्ट

इसे पढ़ें : Redmi Pad Pro 5G, Pad SE 4G भारत में 10,999 रुपये की कीमत में लॉन्च, जानें फीचर्स

smartphone Tech gadget news मोबाइल news How to epf passbook How to check EPF Balance Gadget Gadget news in Hidni
Advertisment
Advertisment
Advertisment