व्हाट्सऐप पर अनजान नंबर पर कैसे लगाए विराम? 'साइलेंस अननोन कॉलर्स' फीचर पेश किया

'साइलेंस अननोन कॉलर्स' फीचर का उपयोग किया है. यह सुविधा अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स को म्यूट कर सकते हैं.  

'साइलेंस अननोन कॉलर्स' फीचर का उपयोग किया है. यह सुविधा अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स को म्यूट कर सकते हैं.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
whatsapp for hacking

whatsapp (social media)

व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए 'साइलेंस अननोन कॉलर्स' फीचर का उपयोग किया है. यह सुविधा अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स पर रोक लगा देती है. अगर कॉल की जानकारी लॉग में सेव रहती है. इस तरह से स्पैम और अनचाही कॉल्स से इसे बचा जा सकता है. इसमें यूजर्स की गोपनीयता बेहतर होती है. इस तरह के फीचर स्पैम कॉल्स से बचने को लेकर होती है. इस तरह से व्हाट्सऐप का अनुभव, सुरक्षित और ज्यादा सुविधाजनक हो जाती है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Maharashtra New CM: एकनाथ का सबसे बड़ा दांव, शिंदे की शर्त में उलझ गए फडणवीस!

किस तरह से चालू करें ये फीचर 

व्हाट्सऐप पर 'साइलेंस अननोन कॉलर्स' फीचर को स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले ऐप खोलें और सेटिंग्स पर जाना होगा. इसके बाद 'प्राइवेसी' विकल्प को चुनना होगा. इसके बाद 'कॉल' सेक्शन पर टैप करना होगा. यहां 'साइलेंस अननोन कॉलर्स' विकल्प को ऑन करना होगा. इस तरह से यह फीचर अज्ञात नंबरों से आने वाली कॉल्स को रोक देगा और म्यूट कर देगा. मगर कॉल की जानकारी लॉग में सुरक्षित रहेगी. यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों पर मौजूद है. इसके साथ यूजर्स को स्पैम कॉल्स से बचाने में सहायता मिलेगी. 

ऐसे करेंगे गोपनीयता की जांच 

व्हाट्सऐप की 'प्राइवेसी चेक' फीचर से आप अपनी सभी गोपनीयता सेटिंग्स को आसानी से एक स्थान देख सकेंगे. इसे बदला जा सकता है. इसके लिए सेटिंग्स में जाकर 'प्राइवेसी' और अंत में 'प्राइवेसी चेक' पर टैप किया जाता है. इस तरह से आप यह तय कर सकेंगे कि कौन सी चीज अंतिम बार देखी गई. ऑनलाइन जानकारी, प्रोफाइल फोटो, अबाउट सेक्शन, स्टेटस अपडेट और रीड रिसीट सेटिंग्स को देख सकेंगे. इस तरह की गोपनीयता को बेहतर तरीके से कंट्रोल कर में मदद मिलेगी. 

WhatsApp all about WhatsApp scam APP Changes in whatsapp big news of whatsapp
Advertisment