सबसे ज्यादा चलते हैं ये Lenovo laptops, दमदार प्रोसेसर के साथ देते है टॉप परफॉर्मेंस

How long do Lenovo laptops last: अगर आप दमदार प्रोसेसर और टॉप परफॉर्मेंस के लिए लैपटॉप खोज रहे है तो आप Lenovo laptops को देख सकते है. यहां आपको लाइट वेट वाले लैपटॉप मिल रहे हैं.

How long do Lenovo laptops last: अगर आप दमदार प्रोसेसर और टॉप परफॉर्मेंस के लिए लैपटॉप खोज रहे है तो आप Lenovo laptops को देख सकते है. यहां आपको लाइट वेट वाले लैपटॉप मिल रहे हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Lenovo laptops

Lenovo laptops

How long do Lenovo laptops last?: अगर आप स्टडी या फिर प्रोफेशनल काम के लिए एक लॉन्ग लास्टिंग लैपटॉप खोज रहे है तो आप इस आर्टिकल को देख सकते है. यहां हमने आपके लिए शानदार फीचर्स और परफॉर्मेंस वाले भारते में सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड लेनोवो के लैपटॉप को लिस्ट किया है. इस लैपटॉप पर चाहे स्कूल प्रोजेक्ट करना हो या फिर ऑफिस के लिए प्रेजेंटेशन तैयार करनी हो, सब संभव है. यूजर्स इस ब्रांड के लैपटॉप को बड़े पैमाने पर पसंद करते है. यह लैपटॉप आराम से आपके बजट में फिट हो जाते है. यह लैपटॉप मनोरंजन करने और गेमिंग करने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त हैं. ये आपकी प्रोडक्टिविटी को भी बढ़ाने में काफी मदद करते हैं. इनको आप अभी Amazon Top Deal में रहे डिस्काउंट ऑफर के बाद कम कीमत में खरीद सकते है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: घर को बना दो सिनेमाहॉल! Great Republic Day Sale 2025 से पहले 69% डिस्काउंट में घर लाएं Smart Tvs And Projectors

How long do Lenovo laptops last?: अगर आप स्टडी या फिर प्रोफेशनल काम के लिए एक लॉन्ग लास्टिंग लैपटॉप खोज रहे है तो आप इस आर्टिकल को देख सकते है. यहां हमने आपके लिए शानदार फीचर्स और परफॉर्मेंस वाले भारते में सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड लेनोवो के लैपटॉप को लिस्ट किया है. इस लैपटॉप पर चाहे स्कूल प्रोजेक्ट करना हो या फिर ऑफिस के लिए प्रेजेंटेशन तैयार करनी हो, सब संभव है. यूजर्स इस ब्रांड के लैपटॉप को बड़े पैमाने पर पसंद करते है. यह लैपटॉप आराम से आपके बजट में फिट हो जाते है. यह लैपटॉप मनोरंजन करने और गेमिंग करने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त हैं. ये आपकी प्रोडक्टिविटी को भी बढ़ाने में काफी मदद करते हैं. इनको आप अभी Amazon Top Deal में रहे डिस्काउंट ऑफर के बाद कम कीमत में खरीद सकते है. 

How long do Lenovo laptops last: लेनोवो लैपटॉप की कीमत और फीचर्स 

लेनोवो ब्रांड के ये लैपटॉप काफी पतले और लाइटवेट होते है. इसमें आपको नए जनरेशन प्रोसेसर के साथ हैवी स्टोरेज और रैम ऑप्शन मिल जाता है. इन लैपटॉप्स में मिलने वाली पावरफुल बैटरी आपको लंबा बैकअप ऑफर करती है. शानदार डिस्प्ले व ऑडियो के साथ आने वाले इन लैपटॉप्स में आप कोडिंग व एडिटिंग जैसे हैवी वर्क भी कर सकते है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ, HDMI पोर्ट्स, और वाई-फाई जैसे कई ऑप्शन मिल जाता हैं. इनको आप पढ़ाई के साथ ऑफिस वर्क और मनोरंजन के लिए भी यूज कर सकते है. लेनोवो ब्रांड के लैपटॉप मुख्य रूप से आईडियापैड, योगा, लीजन, फ्लेक्स और थिंकपैड सीरीज में पेश किए जाते हैं. हम यहां आपको इसके पांच लैपटॉप की लिस्ट दे रहे है. इसमें से आप अपने लिए बजट और फीचर्स के आधार पर कोई भी लैपटॉप चुन सकते है. 

1. Lenovo IdeaPad Slim 1 AMD Ryzen 5 5500U 15.6" HD Thin and Light Laptop

यह लेनोवो लैपटॉप 15.6 इंच के फुल HD डिस्प्ले और हाई पिक्चर क्वालिटी के साथ आता हैं. एएमडी रायजे़न 5 प्रोसेसर मिल रहा है. यह Top Best Lenovo Laptop भी गेमिंग के लिए खूब पसंद किया जाता है. इसमें आप फास्ट परफोर्मेंस के साथ मल्टी टास्किंग वर्क कर सकते है. इस लैपटॉप का चयन आप कोडिंग, प्रोग्रामिंग, एडिटिंग आदि के लिए कर सकते है.

Lenovo IdeaPad Slim 1 AMD Ryzen 5 5500U 15.6 HD Thin and Light Laptop

यहां देखें

इसमें आपको 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा हैं. इसमें आपको एएमडी ग्राफिक्स मिल रहा है. इसमें आपको करीब 9 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल रही है. इस लैपटॉप में आपको 720p वाला कैमरा प्राइवेसी शटर के साथ मिल रहा है. यह लैपटॉप भी विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. Lenovo IdeaPad Slim 1 AMD Ryzen 5 5500U 15.6" HD Thin and Light Laptop Price: 40,990 Rs

2. Lenovo IdeaPad Slim 3 13th Gen Intel Core i7 Thin & Light Laptop 

लोनोवो ब्रांड का यह लैपटॉप 13th जनरेशन और इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ आ रहा है. इसमें आपको कई एडवांस फीचर के साथ 15 इंच का फुल HD डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले हाई पिक्चर क्वालिटी के साथ 300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इस लैपटॉप को आप पढ़ाई के साथ ऑफिस वर्क और गेमिंग के लिए यूज कर सकते है. इसमें आपको डॉल्बी एटमॉस साउंड सेटअप मिल रहा है. इस Best Lenovo Business Laptops में आपको कई खास फीचर्स मिल रहे है.

Lenovo IdeaPad Slim 3 13th Gen Intel Core i7 Thin & Light Laptop 

यहां देखें

यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस लैपटॉप में आपको 1080p वाला कैमरा मिल रहा है. जिसकी मदद से आप वीडियो काल और मीटिंग कर सकते है. इसमें आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 से आप वर्ड, एक्सेल और पावरप्वाइंट जैसे जरूरी गैजेट ऐप को डाउनलोड कर सकते है. इसमें आपको 16 जीबी रैम मेमोरी के साथ 512 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. Lenovo IdeaPad Slim 3 13th Gen Intel Core i7 Thin & Light Laptop Price: 65,990 Rs

3. Lenovo IdeaPad Slim 3 12th Gen Intel Core i5 Thin & Light Laptop

12th जेनरेशन और इंटेल कोर आई 5 प्रोसेसर के साथ आने वाला यह लैपटॉप बेहद खास और दमदार फीचर्स के साथ आता हैं. इस Top Best Lenovo Laptop में आपको 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा हैं. लैपटॉप में आपको 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा हैं.

Lenovo IdeaPad Slim 3 12th Gen Intel Core i5 Thin & Light Laptop

यहां देखें

यह डिस्प्ले 250 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता हैं. ऑपरेटिंग सिस्टम, ग्राफ़िक्स, रैम, स्टोरेज के मामले में लैपटॉप काफी बढ़िया माना जाता हैं. इस ग्रे कलर ऑप्शन वाले लैपटॉप का वजन 1.37 किग्रा हैं. यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं. पतला और लाइटवेट होने के कारण आप इस लैपटॉप को अपने साथ कैरी कर सकते हैं. Lenovo IdeaPad Slim 3 12th Gen Intel Core i5 Thin & Light Laptop Price: 53,560 Rs

यह भी पढ़ें: Best Triple Door Refrigerators में मिलेगा ज्यादा स्टोरेज के साथ धांसू परफार्मेंस, खाने को रखें कई दिनों तक फ्रेश

4. Lenovo LOQ 2024 12th Gen Intel Core i5 FHD Gaming Laptop

लेनोवो ब्रांड के इस लैपटॉप में आपको 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले आपको बढ़िया विजुअल्स देता है. इंटेल कोर i5 13th जनरेशन से लैस यह लैपटॉप बेहतर दक्षता प्रदान करता है. लैपटॉप में आपको 16 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी कैपेसिटी मिल रही है. यह How long do Lenovo laptops last विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं.

Lenovo LOQ 2024 12th Gen Intel Core i5 FHD Gaming Laptop

यहां देखें

कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में आपको वाईफाई 6E और ब्लूटूथ 5.2 मिल रहा है. यह लैपटॉप स्मूद गेमिंग और वीडियो एडिटिंग एक्सपीरियंस के लिए शानदार है. इसमें आपको एनवीडिया GeForce RTX का ग्राफिक्स कार्ड मिल रहा है. स्टीरियो स्पीकर के साथ आने वाले इस लैपटॉप में आपको शानदार ऑडियो मिल जाता है. यह लैपटॉप 6 घंटे तक बैटरी लाइफ़ के साथ आ रहा है. Lenovo LOQ 2024 12th Gen Intel Core i5 FHD Gaming Laptop Price: 62,990 Rs

5. Lenovo IdeaPad Slim 5 13th Gen Intel Core i5 Laptop

लेनोवो कंपनी के इस लैपटॉप में आपको 16 इंच का एंटी-ग्लेयर IPS डिस्प्ले मिल रहा है. इस लैपटॉप को बेहतरीन परफॉर्मेंस और पोर्टेबिलिटी के लिए जाना जाता हैं. 13वीं जेनरेशन के साथ आने वाला यह लैपटॉप इंटेल कोर i5 प्रोसेसर से लैस है. यह Best Lenovo Business Laptops विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं.

Lenovo IdeaPad Slim 5 13th Gen Intel Core i5 Laptop

यहां देखें

इस लैपटॉप में आपको 16 जीबी रैम के साथ 1 टीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा हैं. इसमें आपको ग्राफिक्स के लिए इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स कार्ड मिल रहा हैं. इसमें आपको 7-9 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल रही हैं. साउंड के लिए इसमें आपको डॉल्बी ऑडियो के साथ 2W ड्यूल स्पीकर्स मिल रहा हैं. Lenovo IdeaPad Slim 5 13th Gen Intel Core i5 Laptop Price: 73,490 Rs

Lenovo laptops में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Lenovo laptop price How long do Lenovo laptops list? Top Best Lenovo Laptop Best Lenovo Business Laptops Lenovo Business Laptop Best Lenovo Student Laptop Laptop Thinkpad Lenovo Best Lenovo Gaming Laptop
      
Advertisment