Best Battery Phone Under 15000: होली पर गिफ्ट करें ये दमदार बैटरी वाले फोन, तगड़े प्रोसेसर के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा

Best Battery Phone Under 15000: आप होली के इस त्योहार में किसी अपने को 15 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाला 6000mAh बैटरी का स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आप यहां मिल रही लिस्ट को चेक कर सकते हैं.

Best Battery Phone Under 15000: आप होली के इस त्योहार में किसी अपने को 15 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाला 6000mAh बैटरी का स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आप यहां मिल रही लिस्ट को चेक कर सकते हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Best Battery Phone Under 15000

Best Battery Phone Under 15000 Photograph: (google)

Best Battery Phone Under 15000: होला हंसी-खुशी, उमंग और उत्साव का त्योहार है. इस त्योहार में लोग अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों से गले मिलते हैं और उनको बधाई देते हैं. कई लोग त्योहार पर अपने करीबियों को गिफ्ट भी देते हैं. ऐसे में अगर आप किसी को बेस्ट बैटरी वाला स्मार्टफोन गिफ्ट करने की सोच रहे हैं. तो हम यहां आपके लिए 6000mAh बैटरी वाले शानदार स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आये हैं. इन स्मार्टफोन्स को आप 15 हजार रुपये से कम कीमत में अपना बना सकते हैं. बजट प्राइस में आने वाले ये फोन फीचर लोडेड हैं. यहां हम आपको इन बजट फोन्स में मिलने वाली खूबियों और इनके फीचर्स की डिटेल्स दे रहे हैं. 

vivo T4x

Advertisment

vivo T4x स्मार्टफोन में आपको 6.72 इंच फुल HD+ डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन का शुरुआती कीमत मात्र 12,999 रुपये है. इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट प्रोसेसर मिल रहा है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है.

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है. जिसमें आपको 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा मिल रहा है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में आपको 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है.

पावर के लिए कंपनी इस फोन में आपको 44W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी दे रही है. इसको आप होली गिफ्ट के तौर पर खरीद सकते हैं. 

Realme 14x

Realme 14x स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. कंपनी इस फोन को Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए आपको फोन में 8MP फ्रंट कैमरा मिल रहा है. फोन में आपको साइड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में 45W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दे रही हैं. 

Samsung Galaxy F15

Samsung Galaxy F15 स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिल रहा हैं. यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. कंपनी इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही हैं. इस फोन को आप 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में अपना बना सकते हैं.

यह फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 5.0 के सपोर्ट पर काम करता हैं. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के बैक पैनल में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रही हैं. जिसमें आपको 50MP का मेन कैमरा और 5MP का सेकेंडरी कैमरा के साथ 2MP का तीसरा कैमरा सेंसर मिल रहा है. 

वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको 13MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में आपको 25W सुपर-फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दे रही हैं.

यह भी पढ़ें: Xiaomi 15 सीरीज के स्मार्टफोन ने बढ़ा दी OPPO और Vivo के इन फोन्स की टेंशन, यहां देखें कीमत और फीचर

यह भी पढ़ें: Smartphone Under 15000: 8GB रैम वाले ये लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन होंगे आपके बजट फिट, देखें फीचर्स

best smartphones under 15000 Holi Gift Best Mobile Under 15000 Best Phone Under 15000 Realme 14x Best Battery Phone Under 15000 Samsung Galaxy F15 vivo T4x
Advertisment