Advertisment

Flipkart Sale: 10 हजार से भी कम कीमत में खरीदें itel A70 स्मार्टफोन, 12GB रैम के साथ मिल रहा 256GB स्टोरेज

Smartphone under Rs 10000: Flipkart Flagship Sale 2024 में आपको 12GB रैम और 256GB के स्टोरेज ऑप्शन वाले itel A70 स्मार्टफोन को सिर्फ 8,499 रुपये की कीमत में खरीदनें का मौका मिल रहा है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
itel A70

itel A70

Advertisment

itel A70 की कीमत और ऑफर

itel A70 स्मार्टफोन को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन Field Green, Starlish Black, Briiliant Gold और Azure Blue में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट को 12GB रैम और 256GB के स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 10,999 रुपये कीमत के साथ फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया है. फ्लिपकार्ट सेल में कंपनी इस स्मार्टफोन की खरीद पर 22% का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. डिस्काउंट प्राइस के बाद आप इस स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन को 8,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते है. इसके साथ कंपनी इस फोन की खरीद पर  ICICI और Yas बैंक कार्ड धरक को 10 फीसदी की एक्स्ट्रा छुट दे रही है. 

यह भी पढ़ें: Flipkart Sale में 12 हजार रुपये से कम में खरीदें HP का लैपटॉप, यहां देखें डिटेल्स

itel A70 के फीचर्स 

itel A70 स्मार्टफोन में आपको 120 रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.6 Inch का HD+ डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इस फोन के डिस्प्ले में आपको Apple Dynamic Island जैसा डायनामिक बार फीचर मिलता है जो यूजर्स को नोटिफिकेशन शो करता है. यह स्मार्टफोन Octa-core Snapdragon चिपसेट प्रोसेसर मिल रहा है. यह स्मार्टफोन Android 13.0 OS पर काम करता है. कैमरे की बात करें कंपनी इस फोन में LED फ्लैश के साथ ड्युल रियर कैमरा सेटअप दे रही है. जिसमें आपको 13MP का मेन कैमरा सेंसर मिल रहा है. वहीं इस फोन में आपको सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दे रही है. सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है.

इस स्मार्टफोन को अभी खरीदने के लिए आप यहां क्लिक करें...

Itel Smartphone Flipkart sale Smartphone Under 10K
Advertisment
Advertisment
Advertisment