/newsnation/media/media_files/2025/11/01/black-friday-sales-2025-11-01-19-22-16.jpg)
Black Friday Sales Photograph: (Pexels)
Black Friday Sale 2025: अगर आप टेक प्रोडक्ट्स, गैजेट्स और गेमिंग के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है. यहां इन सभी आइटम्स पर भारी छूट मिलने की उम्मीद की जा रही है. इसमें न केवल Amazon और Flipkart, बल्कि कई भारतीय ई-कॉमर्स और गेमिंग प्लेटफॉर्म भी इसमें शामिल होंगे. बात हो रही है अमेरिका का प्रसिद्ध शॉपिंग इवेंट Black Friday की जो कभी पश्चिमी देशों तक सीमित था, लेकिन अब ये कल्चर भारत के ऑनलाइन शॉपिंग का अहम हिस्सा बन चुका है.
स्मार्टफोन पर जबरदस्त ऑफर्स
- 2025 की Black Friday Sale में सबसे आकर्षक डील्स स्मार्टफोन्स पर देखने को मिलेंगी.
- Nothing Phone (3) और Phone (2a+) पर करीब 20% तक छूट की संभावना है.
- OnePlus 15 और Nord 5 SE मॉडल्स पर बैंक ऑफर, एक्सचेंज बोनस और कैशबैक मिल सकता है.
- Samsung Galaxy Z Fold 7 और S24 Ultra जैसे फ्लैगशिप फोन्स पर भी भारी कटौती की उम्मीद है.
- वहीं Apple iPhones पर स्पेशल बंडल डील्स के साथ एक्सेसरीज़ पर डिस्काउंट्स मिल सकते हैं.
गेमर्स के लिए खास मौका
- गेमिंग प्रेमियों के लिए यह सेल किसी त्यौहार से कम नहीं होगी.
- PlayStation Store, Steam, Epic Games Store और Xbox Store पर 50% तक छूट मिल सकती है.
- PS5, Xbox Series X/S, और Nintendo Switch OLED पर सीमित समय के ऑफर्स आ सकते हैं.
- भारत के PC गेमर्स Cyberpunk 2077, Red Dead Redemption 2, Resident Evil 4 Remake और Baldur’s Gate 3 जैसी गेम्स को आधी कीमत में खरीद पाएंगे.
भारतीय ब्रांड्स की नई एंट्री
इस साल का एक खास ट्रेंड यह रहेगा कि भारतीय टेक ब्रांड्स भी इस ग्लोबल सेल का हिस्सा बनेंगे. boAt, Noise, Fire-Boltt और Pebble जैसी कंपनियां अपने स्मार्टवॉच और ऑडियो डिवाइसेज पर भारी छूट देने की तैयारी में हैं.
इसके अलावा Asus, HP Omen, Lenovo Legion जैसे ब्रांड्स के गेमिंग लैपटॉप्स और AI गैजेट्स पर भी स्पेशल लिमिटेड-टाइम डील्स देखने को मिल सकती हैं. कुल मिलाकर, Black Friday Sale 2025 अब सिर्फ अमेरिका की नहीं, बल्कि भारत की भी बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग फेस्ट बन चुकी है.
नोट कर लें तारीखें
अमेरिका में यह सेल हमेशा Thanksgiving के अगले दिन मनाई जाती है. इस बार Black Friday 28 नवंबर 2025 को है. भारत में यह सेल आमतौर पर कई दिनों तक चलती है, और अनुमान है कि 28 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक ग्राहकों को लगातार भारी डिस्काउंट्स और कैशबैक ऑफर्स मिलेंगे.
बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय मार्केट में Black Friday की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. पहले जहां यह सेल सिर्फ Amazon या विदेशी वेबसाइट्स तक सीमित थी, वहीं अब Croma, Reliance Digital, Vijay Sales और JioMart जैसे बड़े प्लेटफॉर्म भी इसमें हिस्सा लेने लगे हैं.
यह भी पढ़ें: मोबाइल यूजर अकेला है या भीड़ में है मौजूद, सटीक जानकारी दे सकता है आईआईटी दिल्ली का 'एंड्रोकॉन'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us