iPhone 16 128GB: अगर आप अपने लिए एक नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. अभी आप iPhone 16 को बेहद कम कीमत में अपना बना सकते है. कंपनी ने इसकी कीमत में एक बार फिर से बड़ा प्राइस कट किया है. साथ ही फोन की खरीद पर आपको बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है. इस प्राइस ड्राप के बाद आप इस iPhone को iPhone 15 की कीमत में खरीद सकते हैं. यह ऑफर आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर मिल रहा है. हम यहां आपको इसकी कीमत और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं.
iPhone 16 128GB की कीमत और ऑफर
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 के 128GB वाले वेरिएंट को 74,990 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है. यह फोन पिछले साल सितंबर में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था. अभी कंपनी फोन की कीमत में 5,000 रुपये का स्पेशल प्राइस कट किया गया है. इसके साथ फोन की खरीद पर आप 4,500 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 2,500 रुपये का कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इन सभी ऑफर का लाभ मिलने के बाद आपको यह आईफोन 67,990 रुपये की कीमत में मिल जाता है. इसके साथ आपको फोन की खरीद पर 63,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.
iPhone 16 के फीचर्स
iPhone 16 स्मार्टफोन में आपको 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिल रहा है. यह आपको शार्प, वाइब्रेंट विजुअल ऑफर करता है. यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. फोन का डिस्प्ले डायनैमिक आईलैंड फीचर को सपोर्ट करता है. कंपनी इस फोन को A18 Bionic चिपसेट से लैस कर रही है. इस फोन में आप गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और रोजाना के कामों को आराम से कर सकते हैं.
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 48MP मेन कैमरा के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस मिल रहा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में आपको 12MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. यह आईफोन लेटेस्ट iOS 18 पर काम करता है, जिसके साथ Apple Intelligence फीचर भी दिया गया है. प्रीमियम सिरेमिक शील्ड ग्लास वाला यह फोन आपको अच्छी ड्यूरेबिलिटी देता है. कंपनी ने इस फोन को पिछले साल मार्केट में लॉन्च किया था.
यह भी पढ़ें: iPhone 16 पर Flipkart और Amazon दे रहे हैं खास डिस्काउंट ऑफर, जानें कहां सबसे सस्ता है फोन?
यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphones: POCO से लेकर Vivo तक के ये स्मार्टफोन्स अप्रैल में मारेंगे एंट्री, फटाफट चेक करें कीमत और फीचर