/newsnation/media/media_files/2026/01/30/best-water-purifier-for-home-1-2026-01-30-15-54-34.jpg)
Best Water Purifier For Home Photograph: (pinterest)
आजकल, बढ़ते जल प्रदूषण से पानी से होने वाली कई बीमारियां हो सकती हैं. ऐसे में पानी को साफ रखने से पानी से होने वाली कई बीमारियों से बचा जा सकता है.
मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को भी मार सकता है. यह सामान्य नल के पानी की तुलना में बेहतर स्वाद वाला पानी भी देता है. साफ पानी पीने से त्वचा और बालों की समस्याओं को कम करने में भी मदद मिल सकती है. वहीं, बाजार में कई तरह के वॉटर प्यूरीफायर मिलते हैं, जिनको आप अपने घर के हिसाब से चुन सकते हैं. इनमें आपको अलग-अलग क्षमता भी देखने को मिल जाती है.
1. Urban Company Native M1 Water Purifier
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/30/best-water-purifier-for-home-2-2026-01-30-16-05-21.jpg)
अर्बन कंपनी का यह मॉडल 8 लीटर की क्षमता के साथ आता है. यह वॉटर प्यूरीफायर RO + UV + Copper + Alkaline की सुविधा के साथ आता है. यह वॉटर प्यूरीफायर मॉडल टैंक में लगातार UV लाइट से पानी की सुरक्षा को बढ़ाता है, जिसकी वजह से यह पानी से कीटाणुओं, बैक्टीरिया और वायरस को खत्म करता है और संक्रमण से 24X7 सुरक्षा देता है. यह वाटर प्यूरीफायर 10-स्टेज प्यूरीफायर के साथ आता है, जो मिनरल युक्त, शुद्ध और सुरक्षित RO वॉटर देता है. अर्बन कंपनी का यह प्यूरीफायर बहुत ही बढ़िया साइज में आता है, जिसकी वजह से इसे आसानी से दीवार पर लगाया जा सकता है.
सुविधा: 4-इन-1 हेल्थ बूस्टर
ब्रांड: नेटिव बाय UC
इंस्टॉलेशन टाइप: वॉल माउंट
ग्राहकों की राय
ग्राहक को इसकी परफॉर्मेंस काफी बढ़िया लगी है.
ग्राहकों ने बताया कि यह काफी अच्छा प्यूरीफायर है, जो साफ पानी देता है.
ग्राहक को इसका डिजाइन और साइज काफी पसंद आया है.
कुछ ग्राहकों ने बताया कि यह कुछ महीने बाद शोर करने की दिक्क्त देने लगा था.
2. HUL Pureit Eco Water Saver RO+UV+MF+Mineral
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/30/best-water-purifier-for-home-4-2026-01-30-16-05-35.jpg)
यह Pureit वॉटर प्यूरीफायर मॉडल 10 लीटर की क्षमता के साथ आता है. यह वॉटर सेवर तकनीक के साथ आता है, जो 60% तक पानी बचा सकता है. इसमें लगा मिनरल एन्हांसर कार्ट्रिज पानी में कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे जरूरी मिनरल को बनाए रखता है. साथ ही, इसमें एक UV लैंप भी शामिल है, जो 99.9% तक बैक्टीरिया, वायरस और सिस्ट को खत्म कर सकता है. यह वॉटर प्यूरीफायर मॉडल बोरवेल, टैंकर और म्युनिसिपल वॉटर के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. स्मार्टसेंस इंडिकेटर तकनीक की वजह से यह फिल्टर एक्सपायर होने से 15 दिन पहले अलर्ट करता है और फिल्टर को न बदलने पर पानी देना बंद कर देता है. Pureit ब्रांड का यह Water Purifier मॉडल 7 चरणों में पानी को साफ करता है, जिससे मिनरल युक्त, सुरक्षित RO वॉटर मिलता है.
टाइप: टेबल टॉप और दीवार पर लगाने योग्य
ब्रांड: Pureit
खास विशेषता: RO, RO+
ग्राहकों की राय
इस वॉटर प्यूरीफायर की परफॉर्मेंस से ग्राहक काफी खुश है.
ग्राहकों ने बताया कि यह वॉटर प्यूरीफायर पानी के स्वाद को बनाएं रखता है.
पैसे के हिसाब से यह वॉटर प्यूरीफायर ग्राहकों को काफी पसंद आया है.
कुछ ग्राहक बताते हैं कि यह लीकेज करता है.
3. AQUA D PURE 4 in 1 Copper RO Water Purifier
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/30/best-water-purifier-for-home-5-2026-01-30-16-05-55.jpg)
एक्वाडप्योर का यह मॉडल 4 इन 1 कॉपर आरओ 10 स्टेज प्यूरिफिकेशन फिल्ट्रेशन के साथ आता है. यह मॉडल आपको ऑटो शट ऑफ तकनीक के साथ देखने को मिल जाता है, जो पानी भर जाने के बाद अपने आप बंद हो जाता है. इसके अलावा, यह UV, UF, TDS एडजस्टर के साथ भी उपलब्ध है, जो हानिकारक बैक्टीरिया, वायरस, प्रोटोजोआ और सिस्ट को खत्म करता है और पीने के पानी को स्वादिष्ट बनाता है. इस प्यूरीफायर मॉडल को आसानी से दीवार पर लगाया जा सकता है और काउंटर टॉप पर भी रखा जा सकता है. यह वॉटर प्यूरीफायर आपको कम पानी की बर्बादी के साथ सुविधा देता है. यह मॉडल 12 लीटर के बड़े स्टोरेज टैंक में आता है.
ब्रांड: एक्वा डी प्योर
खास सुविधा: शट-ऑफ
ग्राहकों की राय
ग्राहकों ने बताया कि यह काफी बढ़िया क्वालिटी के साथ आता है, जो जल्दी खराब नहीं होता.
ग्राहकों को यह साइज और डिजाइन दोनों में ही काफी बढ़िया लगता है.
ग्राहकों ने बताया कि यह पानी के टेस्ट को बनाएं रखता है.
कुछ ग्राहकों को इसकी परफॉर्मेंस काफी बढ़िया लगी है.
4. Livpure GLO PRO++ RO+UV+UF Water Purifier for Home
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/30/best-water-purifier-for-home-6-2026-01-30-16-06-33.jpg)
7 लीटर क्षमता वाला यह लिवप्योर वॉटर प्यूरीफायर का मॉडल घर के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा. यह 7 स्टेज से पानी को शुद्ध करने का काम करता है. इस प्यूरीफायर में सेडिमेंट फिल्टर, प्री-एक्टिवेटेड कार्बन एब्जॉर्बर, एंटी-स्केलेंट कार्ट्रिज, आरओ मेम्ब्रेन, यूवी जर्म फ्री, अल्ट्रा फिल्ट्रेशन और सिल्वर इम्प्रेगनेटेड पोस्ट कार्बन फिल्टर है. अल्ट्रा फिल्ट्रेशन की सुविधा होने की वजह से यह पानी का स्वाद बनाए रखने के साथ-साथ बैक्टीरिया और वायरस को दूर कर पानी को साफ भी करता है. इस RO Water Purifier मॉडल में मिलने वाला पोस्ट कार्बन फिल्टर पानी में मौजूद दुर्गंध से छुटकारा दिलाता है. UV की वजह से यह पानी को बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया, वायरस और प्रोटोजोआ से मुक्त बनाता है.
कलर: ब्लैक
ब्रांड: Livpure
खास विशेषता: LED संकेत
इंस्टॉलेशन टाइप: वॉल माउंट
ग्राहकों की राय
ग्राहकों ने बताया कि अच्छी क्वालिटी का वॉटर प्यूरीफायर है, जो टेस्ट को बनाए रखता है.
ग्राहकों ने बताया कि यह काफी बढ़िया तरीके से पानी को साफ करके देता है.
ग्राहकों ने बताया कि यह वॉटर प्यूरीफायर पैसे के हिसाब से काफी बढ़िया ऑप्शन है.
कुछ ग्राहकों ने इसके लीकेज की शिकायत बताई है.
5. KENT Supreme Alkaline RO Water Purifier
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/30/best-water-purifier-for-home-7-2026-01-30-16-06-46.jpg)
केंट सुप्रीम अल्कलाइन आरओ वाला यह वॉटर प्यूरीफायर मॉडल आरओ + यूवी + यूएफ + अल्कलाइन + टीडीएस कंट्रोल + यूवी एलईडी इन टैंक के साथ आता है. यह वॉटर प्यूरीफायर आर्सेनिक, जंग, कीटनाशक और फ्लोराइड जैसी पानी की कई अशुद्धियों को दूर करता है और बैक्टीरिया, वायरस को मारकर पानी को 100% शुद्ध पेयजल बनाता है. यह 8 लीटर के टैंक के साथ आता है, जो घर के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. यह ISI और NSF प्रमाणित वाटर प्यूरीफायर है. इस वॉटर प्यूरीफायर मॉडल में लगी UV LED लाइट शुद्ध पानी को बैक्टीरिया मुक्त और शुद्ध रखती है. यह प्यूरीफायर पानी की अशुद्धियों को कम करता है और pH को बढ़ाता है.
ब्रांड: KENT
सुविधा: LED लाइट
टाइप: वॉल माउंट
ग्राहकों की राय
यह 7 लीटर वाला वॉटर प्यूरीफायर काफी अच्छी क्वालिटी के साथ आता है, जो जल्दी खराब नहीं होता.
कई सारे स्टेज में पानी को फिल्टर करने वाला यह वॉटर प्यूरीफायर ग्राहकों को काफी पसंद आया है. उन्होंने बताया कि यह शुद्ध पानी देता है.
ग्राहकों को ने बताया कि यह पानी के टेस्ट को बनाए रखने के साथ साफ करता है.
कई लोगों ने इसके फिल्टर को लेकर शिकायत बताइए कि अच्छे से परफॉर्मेंस नहीं देते हैं.
Best Water Purifier For Home से जुड़े सवाल और जवाब!
Q. घर के लिए किस टाइप का वाटर प्यूरीफायर सबसे अच्छा होता है?
A. प्यूरीफायर में आपको एक्लाइन Water Purifier, आरओ वाटर प्यूरीफायर और यूवी वाटर प्यूरीफायर घर के लिए अच्छे माने जाते हैं.
Q. एक बड़े परिवार के लिए कितने लीटर का वॉटर प्यूरीफायर सही है?
A. अगर परिवार बड़ा है और रोजाना बहुत अधिक मात्रा में साफ पानी का उपयोग करते हैं, तो 10 लीटर या उससे अधिक क्षमता वाला प्यूरीफायर सही ऑप्शन हो सकता है.
Q. कौन बेहतर है, UV या RO?
A. RO (रिवर्स ऑस्मोसिस) वॉटर प्यूरीफायर को UV (अल्ट्रावॉयलेट) प्यूरीफायर से बेहतर माना जाता है. लेकिन दोनों ही पानी को अच्छे से साफ़ करने का काम करते हैं. UV बैक्टीरिया और वायरस को मारता है.
Q. वाटर प्यूरीफायर के लिए कौन सी तकनीक सबसे अच्छी है?
A. अल्ट्राफिल्ट्रेशन की मदद से पानी अल्ट्राप्योर होता है और पानी के बैक्टीरिया और पाइरोजेन को हटाता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us