स्मार्टफोन का बाजार बढ़ता ही जा रहा है.नई-नई कंपनियां मार्केट में अपना मोबाइल फोन लांच कर रही हैं. ऐसे में ग्राहकों के लिए यह जानना बहुत कठिन हो जाता है कि कौन सा मोबाइल सबसे बेहतर है. मोबाइल फोन में उसके फीचर्स के साथ उसकी कमीतें मायने रखती हैं. मगर दोनों खूबिया बहुत कम मोबाइल फोन में दिखाई देती हैं. आज हम आपको को दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस मोबाइल फोन की बिक्री दुनिया भर में सबसे अधिक हुई है. आइए जानने की कोशिश करते हैं.
ये भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे को लेकर जानें क्या कह गए देवेंद्र फडणवीस, कल शपथग्रहण से पहले हो सकता है बड़ा खेला!
आईफोन 15 सबसे आगे
आपकी सूचना के लिए बता दें कि काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, इस वर्ष की तीसरी तिमाही में एप्पल आईफोन 15 (I Phone-15) इस लिस्ट में सबसे आगे रहा. इसके बाद आता है आईफोन 15 Pro (I Phone 15 PRO) और आईफोन 15 Pro Max का नाम. आपको बता दें कि 2022 में लांच iPhone 14 भी इस लिस्ट में 9वें पायदान पर है. आईफोन की कीमतें अधिक होने के बाद भी इसकी बिक्री सबसे अधिक है. इसकी बिल्ट क्वालिटी बेहतर होने के साथ फीचर्स भी काफी अच्छे हैं.
Samsung के पांच मोबाइल भी शामिल
आईफोन के बाद सैमसंग ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. इस लिस्ट में सैमसंग के पांच स्मार्टफोन हैं. यह विश्व के टॉप 10 बेहतर बिक्री वाले मोबाइल लिस्ट में आते हैं. इसमें 4 मॉडल Galaxy A सीरीज के मौजूद हैं. इस लिस्ट में Samsung Galaxy A15 4G, Samsung Galaxy A15 5G, Samsung Galaxy A05, Samsung Galaxy A35 मोबाइल फोन शामिल है. Samsung Galaxy S24 तीसरी तिमाही में सबसे अधिक बिकने वाला Galaxy S सीरीज का स्मार्टफोन होगा
सैमसंग के साथ Xiaomi का Redmi के मोबाइल भी
Apple और Samsung के साथ के अलावा, इस लिस्ट में Xiaomi Redmi 13C ने भी अपनी जगह बनाई है. यह फोन दिसंबर 2023 में करीब 10,000 रुपये की की कीमत पर लॉन्च हुआ था. यह ग्राहकों को काफी पसंद आया.
विश्व के टॉप 10 स्मार्टफोन्स
सबसे पहले Apple iPhone 15, दूसरे स्थान पर Apple iPhone 15 Pro Max, तीसरे स्थान पर Apple iPhone 15 Pro, चौथे स्थान पर Samsung Galaxy A15 4G, पांचवें पर Samsung Galaxy A15 5G, छठवें पर Samsung Galaxy A05 Redmi 13C 4G, सातवें पर Samsung Galaxy A35, इसके बाद आता है iPhone 14 और Samsung Galaxy S24. इस लिस्ट में सबसे अधिक Apple और Samsung की डिमांड है. इसके साथ Xiaomi का Redmi 13C जैसे बजट फ्रेंडली डिवाइस ने भी ग्राहको के दिल में जगह बनाई है.