फास्ट कंप्यूटिंग के लिए Best HP Laptop i5 हैं सूटेबल ऑप्शन, गेमिंग के साथ लाइट फोटो और वीडियो एडिटिंग का काम होगा आसान

Best HP Laptop i5: चाहे आप स्टूडेंट हो या फिर प्रोफेशनल क्रिएटिव. इंटरनेट संबंधित काम के लिए अगर आप एक फास्ट कंप्यूटिंग वाला लैपटॉप ढूंढ रहे हैं, एचपी का आई5 लैपटॉप आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. 

author-image
Priya Singh
New Update
Best HP Laptop i5

Best HP Laptop i5

Best HP Laptop i5: साल 2024 में भी एचपी लैपटॉप टेक मार्केट में राज कर रहा है. इस ब्रांड के अलग-अलर वेरिएंट मॉडल पसंद किए जा रहे हैं. एचपी पवेलियन, एचपी इलाइटबुक अल्ट्रा, एचपी एनवी, एचपी ओमनीबुक या फिर एचपी जेडबुक हो हर मॉडल की मार्केट में डिमांड है. स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल से लेकर सीरियस गेमर तक इस ब्रांड का लैपटॉप अपनी-अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ले रहे हैं. अगर आप भी एक बेहतरीन परफॉर्मेंस, स्लीक डिजाइन और हाई ड्युरेबिलिटी वाला लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो एचपी का लैपटॉप ले सकते हैं. इसमें आपको पावरफुल वर्कस्टेशन से लेकर बजट फ्रेंडली ऑप्शन मिल जाएगा. वर्क प्रोडक्टिविटी को इंप्रूव करने के लिए आप ये लैपटॉप ले सकते हैं. इनकी स्क्रीन साइज 15.6 इंच की है, जिसपर क्रिस्टल क्लीयर विजुअल क्वालिटी मिलता है. वीडियो कंटेंट संंबंधित काम भी इनपर आप आराम से कर सकते हैं. 

Advertisment

Best 32 Inch Monitor In India: झक्कास है इन मॉनिटर के फीचर्स

Best HP Laptop i5: पोर्टेबल डिजाइन और लॉन्ग टाइम बैटरी लाइफ

यहां हमने साल 2024 के टॉप 5 एचपी मॉडल की जानकारी दी है. फीचर्स, लाभ और ये मार्केट में क्यों डिमांड में हैं इन जानकारियों के आधार पर आप अपने लिए एक अच्छा सा एचपी लैपटॉप ऑर्डर कर सकते हैं. एचपी के लैपटॉप में आपको पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ अच्छी ड्युरेबिलिटी मिलती है. ये रेगुलर टास्क, इंटेंस गेमिंग सेशन और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स के लिए सूटेबल रहते हैं. अगर आई3 लैपटॉप से आपका काम नहीं चल रहा और आपको पर्याप्त वर्किंग स्पीड नहीं मिल रही है, तो इन आई5 Windows 11 Laptops को ले सकते हैं. इनमें आपको एडवांस फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मिलेगी. हैवी स्टोरेज कैपेसिटी की मदद से इनमें आप लार्ज साइड डेटा फाइल्स को स्टोर कर सकेंगे. सभी लैपटॉप में एंटी वायरस भी प्री इंस्टॉल्ड है. 

1. HP 15 Intel Core i5 13th Gen 

यह एचपी का 15 सीरीज का लैपटॉप है, जिसकी स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. इस लैपटॉप में आपको फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी मिलती है. नए एप्लिकेशन और क्रिएटिव टास्क करने के लिए इसमें विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो लेटेस्ट फंक्शन के साथ आता है. इस Best HP i5 Laptop पर आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस चला सकते हैं. कंफर्टेबल टाइपिंग के लिए इसमें बैकलिट कीबोर्ड दी गई है. 

HP 15 Intel Core i5 13th Gen 

यहां देखें 

15.6 इंच स्क्रीन साइज के इस लैपटॉप पर आपको फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. लैपटॉप से निकलने वाले हानिकारक रेज का दुष्प्रभाव आपके आंखों पर न पड़े, इसके लिए इसपर एंटी ग्लेयर की कोटिंग है. पिछले महीने इस लैपटॉप को 200 से ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया है. HP 15 Intel Core i5 13th Gen Price: Rs 53,990

2. HP 15S Intel Core i5 12th Gen

एचपी का यह लैपटॉप मल्टीटास्किंग और डिमांडिंग टास्क के दौरान हाई परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है. इस लैपटॉप में आपको 12Th जेनरेशन का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर मिल रहा है. इसकी प्रोसेसिंग स्पीड 4.4 गीगाहर्ट्ज की है. शानदार विजुअल क्वालिटी और स्मूद कंप्यूटिंग एक्सपीरिएंस के लिए इसमें इंटेल आइरिस ग्राफिक्स कार्ड इंटीग्रेटेड है. 8जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज कैपेसिटी की मदद से इस Windows 11 Laptops में आपको स्मूद ऑपरेशन और फाइल्स को स्टोर करने के लिए पर्याप्त स्टोरेज कैपेसिटी मिलता है. 

HP 15S Intel Core i5 12th Gen

यहां देखें

इस लैपटॉप पर आप स्टनिंग पिक्चर क्वालिटी और कलर एक्युरेसी एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. इसकी स्क्रीन साइड 15.6 इंच की है. यह लैपटॉप 1920 x 1080 फुलएचडी पिक्चर रिजॉल्यूशन देता है. इसकी बैटरी लाइफ लंबे समय की है.  HP 15S Intel Core i5 12th Gen Price: Rs 46,45

3. HP 15 12th Gen Intel Core i5-1235U

स्मूद मल्टीटास्किंग और फास्ट प्रोसेसिंग के लिए एचपी का यह लैपटॉप 12 थ्रेड और 12MB L3 कैश वाले प्रोसेसर के साथ आता है, जिसपर आपको पावरफुल परफॉर्मेंस मिलती है. हैवी वर्क और एंटरटेनमेंट दोनों के लिए आप यह लैपटॉप ले सकते हैं. शानदार विजुअल क्वालिटी के लिए इसमें इंटेल आइरिस Xe ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट इंटीग्रेटेड है. यह Best HP i5 Laptop क्रिस्टल क्लीयर इमेजन क्वालिटी प्रदान करता है.

 HP 15 12th Gen Intel Core i5-1235U

यहां देखें 

इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. डिस्प्ले 15.6 इंच की है, जिसपर एंटी ग्लेयर कोटिंग और माइक्रो एज डिजाइन है. साढ़े 7 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ इसे आप लंबे समय तक यूज कर सकते हैं. HP 15 12th Gen Intel Core i5-1235U Price: Rs 49,990

यह भी पढ़ें: What Is The Top 5 TV Name भारत में इन स्मार्ट टीवी ब्रांड का दर्जा है सबसे ऊँचा

4. HP Pavilion 12th Gen FHD Laptop

वर्क प्रोडक्टिविटी को इंप्रूव करने के लिए आजकल ज्यादातर लोग एचपी पवेलियन लैपटॉप ले रहे हैं. इसकी फंक्शनिंग स्पीड बहुत अच्छी है और ये मल्टी टास्किंग के दौरान लैग या हैंग नहीं करते. स्लो फंक्शन स्पीड से अगर आप परेशान हैं और एक अच्छा सा लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो 12Th जेनरेशन के इस लैपटॉप को ले सकते हैं. इस Best HP Laptop i5 में हाई परफॉर्मिंग प्रोसेसर मिलता है.  4.4 गीगाहर्ट्ज की स्पीड से इसपर आप काम कर सकते हैं. 

HP Pavilion 12th Gen FHD Laptop

यहां देखें 

क्रिएटिव वर्क और कैजुअल गेमिंग के लिए यह लैपटॉप परफेक्ट है. हाई क्वालिटी परफॉर्मेंस और विजुअल्स के लिए इसमें इंटेल आइरिस Xe ग्राफिक्स इंटीग्रेटेड है. 30 मिनट में यह लैपटॉप 50% चार्ज हो जाता है और इसकी बैटरी लाइफ लंबे समय की है. HP Pavilion 12th Gen FHD Laptop Price: Rs 54,999

5. HP 15 Core i5 13th Gen

मल्टी नेशनल कंपनी में काम करते हैं? और ट्रैवलिंग करते हुए काम करना आपके डेली लाइफ का हिस्सा है, तो साधारण लैपटॉप से आपका काम नहीं चलने वाला. आपको लॉन्ग टाइम बैटरी लाइफ वाला लैपटॉप लेना होगा, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करे. एचपी के इस लैपटॉप में यह खूबी है. यह 45 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है. इस Windows 11 Laptops की बैटरी लाइफ 7 घंटे 45 मिनट की है. लाइटवेट डिजाइन के इस लैपटॉप को आप आउटडोर मीटिंग पर कैरी कर सकते हैं. 

HP 15 Core i5 13th Gen

यहां देखें 

13Th जेनरेशन के इस लैपटॉप में आपको आई5 प्रोसेसर मिल रहा है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. 15.6 इंच स्क्रीन साइज पर आपको फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. फास्ट टाइपिंग के लिए इसमें कंफर्टेबल स्पेस वाला बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है. HP 15 Core i5 13th Gen Price: Rs 55,490

Best HP Laptop i5 में अन्य विकल्प देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

HP i5 Laptop Best HP i5 Laptop Best HP Laptop i5 Windows 11 Laptops HP Laptop i5 Laptop Windows 11 Laptop gadgets टेक एंड गैजेट्स Best HP Laptop
      
Advertisment