/newsnation/media/media_files/2024/11/27/onFjXCqR0eyPBXou1kSq.jpg)
Best HP Business Laptops In India
Best HP Business Laptops In India: लैपटॉप मार्केट में एचपी एक भरोसेमंद ब्रांड है. इसके लैपटॉप मॉडल हाई इनोवेशन, ड्युरेबिलिटी और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. प्रोफेशनल क्रिएटिव्स के विभिन्न तरह के कामों को पूरा करने के लिए इन्हें डिजाइन किया गया है. कॉर्पोरेट एग्जिक्यूटिव से लेकर क्रिएटिव फ्रीलांसर्स तक इस ब्रांड के बिजनेस लैपटॉप को इस्तेमाल कर सकते हैं. इनके डिजाइन की बात करें, तो एचपी के बिजनेस लैपटॉप में आपको कटिंग एज टेक्नोलॉजी, सिक्योरिटी फीचर्स और स्लिक डिजाइन मिलेगा. तो आइए इसी क्रम टॉप एचपी बिजनेस लैपटॉप के बारे में जानते हैं और फीचर्स के आधार पर अपने वर्क प्रोडक्टिविटी को एन्हेंस करने के लिए एक अच्छा सा लैपटॉप लेते हैं.
एचपी लैपटॉप में डिमांडिंग टास्क को परफॉर्म करने के लिए लेटेस्ट प्रोसेसर और ग्राफिक्स मिलता है. ये हैवी टास्क को भी स्मूदली रन करते हैं. अगर आपको अपने लैपटॉप में हाई सिक्योरिटी चाहिए, तो आप एचपी के बिजनेस लैपटॉप पर भरोसा कर सकते हैं. क्योंकि इनमें सेंसिटिव डेटा को सुरक्षित रखने के लिए एचपी स्योर स्टार्ट, फिंगरप्रिंट रीडर और TPM चिप जैसा एडवांस फीचर होता है. इन एचपी Windows 11 Laptops की बिल्ड क्वालिटी हाईली ड्युरेबल होती है और ये लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस सुनिश्चित करते हैं. एचपी के बिजनेस लैपटॉप में आपको अच्छी आफ्टर सेल सर्विस मिलती है और ये वारण्टी ऑप्शन के साथ भी आते हैं.
Best AMD Ryzen 5 Laptops: फास्ट प्रोसेसर और दमदार ग्राफिक्स वाले ये लैपटॉप
Best HP Business Laptops In India: परफॉर्मेंस ऐसी कि दनदनाकर होगा हर काम
चाहे आप बिजनेस मैन हो या फिर कॉर्पोरेट लीडर. एचपी के बिजनेस लैपटॉप में आपको स्लिक डिजाइन से लेकर लॉन्ग टाइम बैटरी लाइफ वाला लैपटॉप मिलेगा. ये लैपटॉप पावर पैक्ड परफॉर्मेंस के साथ आते हैं और इनमें आपको एल्युमिनियम बॉडी मिलता है. अगर आप अक्सर आउटडोर मीटिंग पर जाते हैं और आपको बैग में फिट होने वाला लैपटॉप चाहिए, तो आप एचपी का लैपटॉप ले सकते हैं.
1. HP Laptop 250 G9 (2024)
इंटेल टर्बो बूस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा एचपी का यह लैपटॉप इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर पर काम करता है. बेसिक वर्क के लिए आप इस लैपटॉप को ले सकते हैं. इसकी मैक्सिमम स्पीड 4.4 गीगाहर्ट्ज की है. डेटा फाइल्स को स्टोर और ट्रांसफर करने के लिए इसमें 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है. यह Best HP i3 Laptops 12Th जेनरेशन का है और इसमें सभी एडवांस फीचर्स हैं.
विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें आप रन कर सकते हैं. इसकी डिस्प्ले 15.6 इंच की है. यह लैपटॉप फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी ऑफर करता है. 250 निट्स की पिक ब्राइटनेस और एंटी ग्लेयर स्क्रीन के साथ इस लैपटॉप पर आप घंटों काम कर सकते हैं. HP Laptop 250 G9 (2024) Price: Rs 36,030
2. HP Laptop 255 G9 (2024)
फास्ट फंक्शनिंग स्पीड और लेटेस्ट फीचर्स चाहिए, तो आप एचपी का यह जी9 सीरीज का लैपटॉप ले सकते हैं. इसमें एएमडी रायजेन 5 प्रोसेसर मिलता है. इसकी स्पीड आई3 लैपटॉप से भी फास्ट है. डेटा स्टोरेज और फाइल्स ट्रांसफर के लिए इसमें 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है. यह Windows 11 Laptops है. इसमें आप शानदार विजुअल क्वालिटी एक्सपीरिएंस कर सकते हैं.
थिन और लाइट डिजाइन का यह लैपटॉप नए प्रोफेशनल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आपको 15.6 इंच की स्क्रीन साइज पर बेहतरीन विजुएलिटी मिलता है. दमदार साउंड आउटपुट के लिए इसमें मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन है, जिससे आप हेडफोन, माइक्रोफोन कुछ भी कनेक्ट कर सकते हैं. HP Laptop 255 G9 (2024) Price: Rs 33,830
3. HP Laptop 240 G9 (2024)
बिजनेस के लिए अगर बजट फ्रेंडली दाम में एक अच्छा लैपटॉप ढूंढ रहे हैं, तो इस लैपटॉप का चुनाव किया जा सकता है. 12th जेनरेशन के इस आई3 लैपटॉप में आपको अच्छी परफॉर्मेंस और लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं. इस Best HP i3 Laptops की स्टोरेड कैपेसिटी 16जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. शानदार विजुअल एक्सपीरिएंस और परफॉर्मेंस के लिए यह लैपटॉप इंटेल Iris Xe Graphics प्रोसेसिंग यूनिट के साथ आता है.
इसमें विंडोज 11 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम है. यह थिन और लाइटवेट बिजनेस लैपटॉप है. 1.47 किलो के इस लैपटॉप को आप आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं. फास्ट स्पीड के लिए इसमें टर्बो बूस्ट टेक्नोलॉजी है और 4.4 गीगाहर्ट्ज की स्पीड से इस लैपटॉ को आप चला सकते हैं. HP Laptop 240 G9 (2024) Price: Rs 35,810
यह भी पढ़ें: Best 43 Inch 4K Smart TVs में मिलेगा क्लीयर विजुअल के साथ धमाकेदार साउंड
4. HP Laptop 255 G9 (2024) Business Laptop
एचपी का यह बिजनेस लैपटॉप इस लिस्ट का सबसे बेहतरीन लैपटॉप है और इसमें आपको कई इंप्रेसिव फीचर्स मिलते हैं. एएमडी एथलॉन सिल्वर प्रोसेसर वाला यह लैपटॉप 2.3 गीगाहर्ट्ज की बेस स्पीड से काम करता है और इसकी मैक्सिमम स्पीड 3.2 गीगाहर्ट्ज की है. 8जीबी रैम मैमोरी को आप 16जीबी तक एक्सपैंड करवा सकते हैं. इस Best HP Business Laptops In India की स्टोरेज कैपेसिटी 256जीबी की है, जिसे आप 1टीबी तक एक्सपैंड करवा सकते हैं.
शानदार परफॉर्मेंस और पिक्चर क्वालिटी के लिए इसमें AMD Radeon Graphics प्रोसेसिंग यूनिट दिया गया है. यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसकी स्क्रिन साइज 15.6 इंच है और फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी इस लैपटॉप पर आप एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. HP Laptop 255 G9 (2024) Business Laptop Price: Rs 23,730
5. HP Laptop 15s, 12th Gen
यह एचपी का 15s सीरीज का लैपटॉप है, जिसकी मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है. इंटेल कोर आई प्रोसेसर वाले इस लैपटॉप पर आप फास्ट स्पीड से काम कर सकते हैं. इसकी स्क्रीन साइज 15.6 इंच है और यह क्रिस्टल क्लीयर पिक्चर क्वालिटी ऑफर करता है. डुअल स्पीकर के साथ इस Windows 11 Laptops में आपको ऑडियो क्वालिटी भी दमदार मिलेगी.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 इस लैपटॉप पर आप आराम से चला सकेंगे. यह थिन और लाइटवेट लैपटॉप है, जिसकी स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. लैपटॉ का वजन 1.69 किलो है. सिल्वर कलर का यह लैपटॉप बैग में आसानी से फिट हो जाता है. HP Laptop 15s, 12th Gen Price: Rs 36,990
Best HP Business Laptops In India में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।