/newsnation/media/media_files/2025/01/05/1AU5pImCZRVRv5s1nq9g.jpg)
Best Business Laptops In India
Best Business Laptops In India: बिजनेस करते हैं और एक लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं? अगर हां तो यहां पर किफायती कीमत में आ रहे बेस्ट बिजनेस लैपटॉप के बारे में बताया जा रहा है. इनकी खासियत पोर्टेबिलिटी है साथ ही ये पावरफुल लैपटॉप है, जो यह प्रोफेशनल वर्क के लिए भी बेस्ट है. लैपटॉप वर्क फ्लो को फास्ट करते हैं और ओपन ऐप्स को आसानी से मैनेज करने में सक्षम हैं. एक बार चार्ज होकर ये लैपटॉप लंबे टाइम तक काम कर सकते हैं. लैपटॉप में एडवांस टेक्नोलॉजी दी हुई है, जिससे इन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. लैपटॉप में वायरलेस कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे कि वाई-फाई और ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है साथ ही इनमें अलग-अलग पोर्ट्स लगे हैं. लैपटॉप में विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और ये एमएस ऑफिस होम एंड स्टूडेंट 2021 सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं, जो कंप्यूटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का काम करते हैं. इनमें हाई रैम और स्टोरेज दी गई है, जिससे ऐप्स को स्टोर करने के लिए काफी स्पेस मिल जाता है. अलग-अलग स्क्रीन साइज में आ रहे लैपटॉप स्लिम और थिन डिज़ाइन में आते हैं, जिससे इन्हें कैरी करना भी आसान रहता है.
Best Open-Ear Headphones: 100 घंटे तक के प्लेबैक टाइम के साथ क्रिस्टल-क्लियर सुनाई देगी मनपसंद गाने की हर एक बीट
Best Business Laptops In India वर्क फ्लो को करेंगे फास्ट
स्मूद वर्क एक्सपीरियंस देने वाले लैपटॉप में हीटिंग या हैंग होने की समस्या भी न के बराबर आती है. Best Laptop In India में दमदार ग्राफ़िक्स कार्ड लगे हैं, जिससे विजुअल्स एकदम क्लियर नजर आते हैं क्लियर बिजनेस कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इनमें कैमरा, स्पीकर्स, माइक्रोफोन लगे आते हैं.
1. Dell Inspiron 3535 Laptop
लाइफ़टाइम वैलिडिटी के साथ प्री-लोडेड विंडोज 11 होम और लाइफ़टाइम वैलिडिटी के साथ MS Office होम और स्टूडेंट 2021 के साथ आता है. इसमें 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज दी गई है. बेस्ट लैपटॉप में Radeon ग्राफिक्स के साथ स्टैंडर्ड कीबोर्ड लगे हैं, जो टाइपिंग को आसान बनाते हैं.
कार्बन ब्लैक कलर का पतला और हल्का लैपटॉप Ryzen 3 7320U प्रोसेसर के साथ आता है, जिसकी स्पीड 4.10 Ghz तक है. इसके फंक्शन को कंट्रोल करना भी आसान है. Dell Laptop Price: Rs29,990
2. HP 15s Laptop
लैपटॉप में 8GB DDR4 RAM और 512GB SSD स्टोरेज दी गयी है. इसमें 15.6-इंच, FHD, 250-nit, एंटी-ग्लेयर और माइक्रो-एज डिस्प्ले लगी है साथ ही Best Laptop In India में एचपी ट्रू विजन 720p एचडी कैमरा, इंटीग्रेटेड डुअल ऐरे माइक और डुअल स्पीकर लगे हैं.
यूज़र्स ने इस लैपटॉप को हाई रेटिंग्स दी है. इस Business Laptop में एचपी के इस लैपटॉप में 4-कोर AMD Ryzen 3 5300U प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 8 थ्रेड और 4MB L3 कैश पावरफुल और फ़ास्ट परफॉर्मेंस देने में मदद करते हैं. वही इसमें लगे AMD Radeon ग्राफ़िक्स क्लियर विज़ुअल्स का एक्सपीरियंस देते हैं. HP Laptop Price: Rs31,490
3. Acer Aspire Lite Laptop
एसर का पतला और हल्का लैपटॉप इस्लेमाल करने में काफी आसान है. इसमें 8 GB RAM और 512 GB SSD स्टोरेज दी गई है. इसमें AMD Radeon ग्राफ़िक्स कार्ड दिए गए हैं. बेहतर विज़ुअल और दमदार परफ़ॉर्मेंस देने वाले इस लैपटॉप को यूज़र्स ने भी काफी पसंद किया है.
Best Laptop In India में वायरलेस कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे कि वाई-फाई और ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है साथ ही इसमें अलग-अलग पोर्ट्स लगे हैं. साथ ही पर कंपनी की तरफ से वारंटी भी दी जा रही है. Acer Laptop Price: Rs31,720
4. Lenovo V15 G4 AMD Athlon Laptop
लेनोवो के इस लैपटॉप में वायर्ड और वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए कई ऑप्शन मिलते हैं. स्लिम डिजाइन और लाइट वेट वाले लैपटॉप में पावरफुल बैटरी लगी है, जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और एक बार चार्ज करने पर लम्बे टाइम तक चलती है. 8GB रैम और 512GB स्टोरेज है.
इसके फंक्शन को कंट्रोल करना भी काफी आसान है. लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑफिस होम एंड स्टूडेंट 2021 सॉफ्टवेयर दिया गया है. यूज़र्स ने इसे टॉप रेटिंग्स दी है. Lenovo Laptop Price: Rs24,990
5. ASUS Vivobook 14 Laptop
पतला और हल्का लैपटॉप 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है. यह लैपटॉप स्टाइलिश और पोर्टेबल होने के साथ 15.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है. 14 इंच साइज में आने वाले इस लैपटॉप की डिस्प्ले का 60Hz रिफ्रेश रेट है.
क्लियर विज़ुअल्स के लिए लैपटॉप में इंटेल आइरिस Xe ग्राफ़िक्स कार्ड लगे हैं. यह लैपटॉप सीमलेस मल्टीटास्किंग, स्मूद स्ट्रीमिंग प्रदान करता है. इस Business Laptop में इंटीग्रेटेड कैमरा प्राइवेसी शटर से आप अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रख सकते हैं. ASUS Laptop Price: Rs32,990
Best Business Laptops In India में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।