/newsnation/media/media_files/2025/01/02/W1TxUKxP4KVx48tEh8XD.jpg)
Best AMD Ryzen 3 Laptops
Best AMD Ryzen 3 Laptops: अगर आप नया लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो AMD Ryzen 3 वाले लैपटॉप आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकते हैं. ये लैपटॉप बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ परफॉर्मेंस में भी कमाल के हैं. चाहे आप स्टूडेंट हों, ऑफिस का काम करते हों या हल्का-फुल्का गेमिंग पसंद करते हों, ये लैपटॉप हर मामले में फिट बैठते हैं. चाहे ऑनलाइन क्लासेस हों, ऑफिस का काम हो, या मनोरंजन, ये लैपटॉप सबकुछ आराम से संभाल लेते हैं. आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन AMD Ryzen 3 लैपटॉप्स के बारे में, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Top 5 TCL Android TV: बड़ी स्क्रीन में लें बढ़िया ऑडियो-विजुअल एक्सपीरियंस
Best AMD Ryzen 3 Laptops: अलग-अलग ब्रांड्स और कॉन्फिगरेशन के लैपटॉप की लिस्ट
AMD Ryzen 3 लैपटॉप्स को लोग इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि ये शानदार परफॉर्मेंस के साथ किफायती भी हैं. Ryzen 3 प्रोसेसर में मल्टीपल कोर्स और थ्रेड्स होते हैं, जिससे आप एक साथ कई काम कर सकते हैं. इन लैपटॉप पर ब्राउज़िंग, डॉक्यूमेंट एडिटिंग और वीडियो देखने जैसी चीजें बिना किसी रुकावट के चलती हैं. हल्के गेमिंग और ग्राफक्स वाले काम के लिए इन लैपटॉप को आप ले सकते हैं. यह Best Laptops Under 40000 की लिस्ट में शुमार हैं. AMD Ryzen 3 प्रोसेसर वाले लैपटॉप में Radeon Vega ग्राफिक्स मिलते हैं, जो इस रेंज में Intel के ग्राफिक्स से बेहतर हैं.
HP Laptop 15s, AMD Ryzen 3 5300U Laptop | Price: Rs 31,999 |
Dell Inspiron 15 3535 Laptop Lightweight | Price: Rs 29,990 |
Acer Smartchoice Aspire Lite Laptop | Price: Rs 28,990 |
Lenovo ThinkBook 15 Light Laptop | Price: Rs 34,889 |
HP Laptop 255 G9 AMD Ryzen 3 | Price: Rs 25,599 |
1. HP Laptop 15s, AMD Ryzen 3 5300U Laptop
एचपी का यह लैपटॉप पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ स्मूद परफॉर्मेंस देता है. अगर कम बजट में मल्टीटास्किंग के लिए आप एक अच्छा लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो इस लैपटॉप को ले सकते हैं. AMD Radeon रेडियॉन ग्राफिक्स की मदद से इसपर क्रिस्प विजुअल्स और विविड क्लैरिटी मिलती है. इस Windows 11 Laptops की स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की है.
यह लैपटॉप स्मूद फंक्शन करता है. मल्टीटास्किंग के लिए इसमें आपको हाई स्पीड मिलती है. इसकी डिस्प्ले 15.6 इंच की है. लैपटॉप पर आप फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. इसकी पिक ब्राइटनेस 250 निट्स की है. HP Laptop 15s, AMD Ryzen 3 5300U Laptop Price: Rs 31,999
2. Dell Inspiron 15 3535 Laptop Lightweight
लाइटवेट और पोर्टेबल डिजाइन का यह लैपटॉप वजन में मात्र 1.67 किलो का है. स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए यह लैपटॉप परफेक्ट है. एएमडी रायजेन 3 प्रोसेसर की मदद से इसमें आप पावरफुल परफॉर्मेंस एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. सीरियस प्रोडक्टिविटी और मल्टीटास्किंग के लिए इस लैपटॉप में 6एमबी कैश और 4 कोर है. लेटेस्ट फीचर्स के साथ यह लैपटॉप Best Laptops Under 40000 की लिस्ट में शुमार है.
फेवरेट फाइल्स और प्रोग्राम्स को स्टोर करने के लिए इसमें 512जीबी की स्टोरेज कैपेसिटी है. यह लैपटॉप 15.6 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है. इसपर आप क्रिस्प विजुअल्स एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. इसकी हाई रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज की है. Dell Inspiron 15 3535 Laptop Lightweight Price: Rs 29,990
3. Acer Smartchoice Aspire Lite Laptop
आजकल मेटल बॉडी वाले लैपटॉप का चलन काफी तेज हो गया है. अगर आप बजट फ्रेंडली कीमत में ऐसा ही लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो एसर का यह स्मार्टच्वॉइस लैपटॉप ले सकते हैं. यह एएमडी रायजेन 3 प्रोसेसर क्वाड कोर मोबाइल प्रोसेसर पर चलता है. इसकी विजुअल क्वालिटी स्टनिंग है. यह Windows 11 Laptops 15.6 इंच की डिसप्ले के साथ आता है.
इसपर आप क्रिस्प और शार्प विजुअल्स एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. इसकी एसपेक्ट रेशियो 16:9 की है. यह अल्ट्रा स्लिम डिजाइन और नैरो बेजल्स वाला लैपटॉप है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. Acer Smartchoice Aspire Lite Laptop Price: Rs 28,990
यह भी पढ़ें: सस्ता 5g फोन मतलब Realme Narzo Mobile Phone! 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5000 mAh की बैटरी
4. Lenovo ThinkBook 15 Light Laptop
लेनोवो का यह लैपटॉप प्रोफेशनल क्रिएटिव्स के लिए एक शानदार विकल्प है. इसमें 15.6 इंच की डिसप्ले है. लैपटॉप पर आपको फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी मिलती है. इसके एंटीग्लेयर स्क्रीन पर आप 250 निट्स की पिक ब्राइटनेस एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. यह थिन और लाइटवेट लैपटॉप है. इस Best AMD Ryzen 3 Laptops की स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की है.
विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह काम करता है. इसमें फिंगरप्रिंट रीडर है. यह लैपटॉप एल्युमिनियम बॉडी का है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 4.3 गीगाहर्ट्ज की है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें 720 पिक्सल का कैमरा है. Lenovo ThinkBook 15 Light Laptop Price: Rs 34,889
5. HP Laptop 255 G9 AMD Ryzen 3
अगर आप एक स्मॉल साइज लैपटॉप लेना चाहते हैं, जिसे कैरी करना आसान हो, तो एचपी का यह लैपटॉप ले सकते हैं. इसका वजन मात्र 1.47 किलो है. यह थिन और लाइटवेट बिजनेस लैपटॉप है. इसकी स्क्रीन साइज 15.6 इंच है. 3.5 गीगाहर्ट्ज की मैक्सिमम स्पीड से इसपर आप काम कर सकते हैं. डुअल कोर के साथ आ रहे इस Best Laptops Under 40000 की स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की है.
स्टोरेज कैपेसिटी को आप 1टीबी तक एक्सपैंड करवा सकते हैं. इसपर आपको एचडी क्वालिटी मिलती है. इसकी पिक ब्राइटनेस 250 निट्स की है. यह लैपटॉप नैरो बेजल्स के साथ आता है. HP Laptop 255 G9 AMD Ryzen 3 Price: Rs 25,599
Best AMD Ryzen 3 Laptops में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।