/newsnation/media/media_files/2024/12/24/eN8Xuwf2rQo319atdJM8.jpg)
Best All In One Desktop
Best All In One Desktop: इस लेख में ऑल-इन-वन डेस्कटॉप के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिन्हें मल्टीटास्किंग के लिए बनाया गया है. ये देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और स्लिम डिजाइन वाले हैं. इनमें आपको फुल एचडी एंटी ग्लेयर डिस्प्ले मिल रही है, जिससे आगे बैठकर आप घंटों तक काम कर सकते हैं, इनमें हाई स्टोरेज और रैम दी गई है, जिससे कंप्यूटर एक्सपीरियंस बेहतर होता है और ऐप्स के लिए स्टोरेज मिल जाती है. ये विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं और पावरफुल परफॉर्मेंस देते हैं. यहां आप फोटोशॉप, प्रोग्रामिंग, कोडिंग, एडिटिंग और गेमिंग जैसे मल्टीटास्क के लिए मॉनिटर के बारे में बताया जा रहा है, जिनकी स्क्रीन क्वालिटी बढ़िया है और रिफ्रेश रेट भी हाई है. इनमें मल्टीपल पोर्ट भी लगे हैं, जिससे आप एक्सटर्नल डिवाइस भी कनेक्ट कर सकते हैं. ये मॉनिटर हाई परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं. इनकी डिस्प्ले में बेहतरीन कलर, वाइब्रेंसी और क्लैरिटी मिलती है.
Best Acer Laptops In India पर अपनी प्रो स्किल्स को करें अपग्रेड
Best All In One Desktop: ऑफिस का काम करने के लिए भी हैं बेस्ट
फ्लिकर-फ्री परफॉर्मेंस देने वाले मॉनिटर वारंटी के साथ आते हैं और इन्हें इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. आपको इंटरनेट ब्राउज करना हो या वीडियो देखने हों या फिर डॉक्यूमेंट पर काम करना हो या फिर गेमिंग का एक्सपीरियंस लेना हो ये बेस्ट ऑप्शन हैं.
1. HP All-in-One PC
एचपी के इस डेस्कटॉप में 4-कोर इंटेल प्रोसेसर N200 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें मल्टीटास्किंग और तेज़ प्रोसेसिंग के लिए 4 थ्रेड और 6MB L3 कैश की सुविधा है. इसमें इंटेल UHD ग्राफिक्स लगे हैं, जिससे इमर्सिव विजुअल और क्रिस्टल-क्लियर इमेज मिलती है.
इस Best All In One Desktop में आ रही 8GB DDR5 RAM मल्टीटास्किंग को बेहतर बनाती है और 512GB SSD स्टोरेज सभी फ़ाइलों और एप्लिकेशन के लिए स्टोरेज स्पेस देती है. इसमें एंटी-ग्लेयर और माइक्रो-एज डिस्प्ले लगी है. HP Desktop Price: Rs32,990
2. Lenovo IdeaCentre All-in-One Desktop
लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ प्री-लोडेड विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम और एमएस ऑफिस होम और स्टूडेंट 2021 सॉफ्टवेयर के साथ आ रहे डेस्कटॉप में HD 720p कैमरा और 2x 3W स्टीरियो स्पीकर लगे हैं, जो हाई डेफ़िनेशन (HD) ऑडियो देते हैं.
Best All In One Desktop में 1x HDMI 1.4, 2x USB-A 2.0, 2x USB-A 3.2 Gen 2 और 1x ईथरनेट (RJ-45) पोर्ट लगे हैं. इसमें 23.8-इंच की FHD डिस्प्ले लगी है. Lenovo Desktop Price: Rs45,272
3. ASUS AiO A3 Series All-in-One Desktop
ऑल-इन-वन डेस्कटॉप के साथ वायरलेस कीबोर्ड और माउस आ रहा है और इस डिवाइस पर 1 साल की वारंटी मिल रही है. इसमें 12th Gen इंटेल कोर i3-1215U प्रोसेसर दिया गया है, जो डेस्कटॉप की परफॉर्मेंस को बूस्ट करता है.
Desktop All In One में वाइड व्यू एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले लगी है, जिसका 60Hz रिफ्रेश रेट है. इसमें 8GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज मिल रही है. ASUS Desktop Price: Rs41,990
Best LG TV In India: 32, 43, 50 और 55 इंच के ये टीवी देंगे बेहतर क्लैरिटी
4. Dell Inspiron 24 AIO All In One Desktop
डेल के इस डेस्कटॉप की FHD AG इनफिनिटी नैरो बॉर्डर AIT इनफिनिटी नॉन-टच डिस्प्ले है और इसमें इंटेल ग्राफ़िक्स लगे हैं. इसके साथ डेल प्रो वायरलेस कीबोर्ड और माउस आता है.
इन-बिल्ट स्पीकर बेहतर ऑडियो और वीडियो का एक्सपीरियंस देते हैं. फ्लिकर-फ्री परफॉर्मेंस देने वाले All In One PC वारंटी के साथ आता है और इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. Dell Desktop Price: Rs97,046
5. HP Elite All-in-One Desktop Computer
अल्ट्रा-स्लिम ऑल इन वन डेस्कटॉप कंप्यूटर का पूरा सेट है. इसमें Intel Core i5 3rd Gen प्रोसेसर, 8 GB RAM और 500 GB HDD स्टोरेज के साथ Windows 10 Pro ऑपरेटिंग सिस्टम और MS Office सॉफ्टवेयर दिया गया है.
Desktop All In One के साथ कीबोर्ड और माउस, वाईफाई डोंगल, स्पीकर, पावर केबल मिल रही है. इसमें यूएसबी, वीजीए, डिस्प्ले पोर्ट, लैन पोर्ट, ऑडियो इन/आउट पोर्ट लगे हैं. HP Desktop Price: Rs9,999
Best All In One Desktop में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।