/newsnation/media/media_files/2024/12/21/wx8EvudC7mj2x8B80nBd.jpg)
Best 2 In 1 Laptops In India
Best 2 In 1 Laptops In India: कंफर्टेबल तरीके से ऑनलाइन काम करने के लिए फोल्डेबल डिजाइन वाला लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं, जिसे आप टैबलेट की तरह भी यूज कर सकें, तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. यहां हम बेस्ट परफॉर्मेंस वाले 2 इन 1 लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं, जिनकी फंक्शनिंग स्पीड बहुत अच्छी है. हाई वर्क प्रोडक्टिविटी के लिए इन लैपटॉप को लिया जा सकता है. ये स्मूदली मल्टीटास्किंग की सुविधा देते हैं. मल्टीपल टैब्स एकसाथ ओपन करने पर ये 2 इन 1 लैपटॉप हैंग नहीं होते. इन्हें लाइटवेट में डिजाइन किया जाता है, ताकि कैरी करने में परेशानी न हो.
गिरते पारे के साथ Amazon Sale 2024 पर धड़ाम से गिरे Soundbar With Woofer के दाम
Best 2 In 1 Laptops In India: हाई वर्क प्रोडक्टिविटी के मामले में सबसे आगे हैं ये लैपटॉप
यूजर्स को अपने लिए बेस्ट 2 इन 1 लैपटॉप लेने में परेशानी न हो, इसलिए यहां हमने लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट प्रोसेसिंग स्पीड को सपोर्ट करने वाले लैपटॉप को लिस्ट किया है. ये लेनोवो, एचपी, एसर और माइक्रोसॉफ्ट ब्रांड के लेटेस्ट मॉडल के लैपटॉप हैं. प्रोफेशनल गेमिंग के लिए भी इन्हें सूटेबल माना जाता है. अगर आप प्रोग्रामिंग, कोडिंग, वीडियो एडिटिंग जैसे काम करते हैं, तो इन Windows 11 Laptops को ले सकते हैं. इनमें आपको हैवी स्टोरेज कैपेसिटी और हैवी सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए फास्ट प्रोसेसर मिलता है. सभी लैपटॉप की डिस्प्ले क्वालिटी हाई रिजॉल्यूशन वाली है.
1. Microsoft New Surface Pro Laptop
माइक्रोसॉफ्ट का यह न्यू सरफेस प्रो लैपटॉप को पायलट होने के साथ पर्सनल कंप्यूटर भी है. नए जेनरेशन के इस लैपटॉप में आपको कई सारे इंप्रेसिव फीचर्स मिलते हैं. आईपैड प्रो M2 से भी बढ़िया यह परफॉर्म करता है. इसमें आपको अल्टीमेट लेवल की स्पीड मिलती है. फास्ट स्पीड में मल्टीटास्किंग करने के लिए आप Best Laptops 2024 की लिस्ट में शामिल इस लैपटॉप को ले सकते हैं.
यह मार्केट में सबसे पावरफुल 2 इन 1 लैपटॉप है. इसमें आपको अल्ट्रा फ्लेक्सिबल डिजाइन मिलता है. वाईफआई 7 से इसे आप कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें 5जी कनेक्टिविटी का ऑप्शन है. Microsoft New Surface Pro Laptop Price: Rs 1,13,990
2. Lenovo IdeaPad Flex 5 12th Gen Laptop
लेनोवो के इस लैपटॉप को आप स्टैंड मोड, टेंट मोड, टैबलेट मोड तीनों तरीके से यूज कर सकते हैं. यह फ्लेक्सिबल डिजाइन का लैपटॉप है, जोो अल्ट्रा लेवल स्पीड पर काम करता है. 12th जेनरेशन के इस लैपटॉप में आपको आई5 प्रोसेसर मिलेगा. इसकी स्क्रीन साइज 14 इंच है. यह Windows 11 Laptops 16जीबी की रैम मैमोरी और 512जीबी के स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आता है.
फिंगरप्रिंट सेंसर से इसे आप लॉग इन कर सकते हैं. इस लैपटॉप में एलेक्सा फीचर है, जिससे इसे आप वॉयस कंट्रोल कर सकते हैं. लैपटॉप में 3 महीने का फ्री गेम पास मिल रहा है. Lenovo IdeaPad Flex 5 12th Gen Laptop Price: Rs 64,690
3. HP Pavilion x360 Intel Core i5 Laptop
टर्बो स्पीड पर काम करने के लिए एचपी का यह लैपटॉप लिया जा सकता है, जो 13th जेनरेशन के आई5 प्रोसेसर के साथ आता है. इस लैपटॉप की मैक्सिमम स्पीड 4.6 गीगाहर्ट्ज की है. लार्ज साइज डेटा फाइल्स को स्टोर करने के लिए इसमें 16जीबी की रैम मैमोरी और 512जीबी की स्टोरेज दी गई है. यह लैपटॉप फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी ऑफर करता है. इसमें मल्टीटच फंक्शन है, जिससे आप इसे टच स्क्रीन की तरह यूज कर सकते हैं.
इसी वजह से यह Best Laptops 2024 की सूची में भी सम्मिलित है. 14 इंच स्क्रीन साइज के इस लैपटॉप में IPS डिस्प्ले है. लैपटॉप की पिक ब्राइटनेस 250 निट्स की है. विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह काम करता है. HP Pavilion x360 Intel Core i5 Laptop Price: Rs 68,991
यह भी पढ़ें: Best VU Smart TV In India ने जमाया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर कब्जा
4. Acer Aspire 3 Spin N305 Laptop
360 डिग्री हिंज डिजाइन के साथ आ रहा एसर का यह वर्सेटाइल लैपटॉप आसानी से लैपटॉप मोड से टैबलेट मोड में परिवर्तित हो जाता है. यह 18.9 मिमी स्लिम लैपटॉप है. इसका वजन 1.54 किलो है. इस आई3 लैपटॉप में आपको अच्छी स्पीड मिलेगी. लैपटॉप में विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एडवांस फीचर्स हैं. यह Best 2 In 1 Laptops In India 8जीबी रैम मैमोरी और 512जीबी रोम की स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आता है.
इसमें मल्टीटच फंक्शन है, जिससे इसे आप टच स्क्रीन की तरह यूज कर सकते हैं. कैरिकेचर और पेटिंग बनाने के लिए इसमें स्टाइलस पेन भी मिल रहा है. Acer Aspire 3 Spin N305 Laptop Price: Rs 40,218
5. Lenovo Yoga 7 Intel Evo Core Laptop
AI इनेबल्ड प्रोसेसर पर अगर काम करना चाहते हैं, तो लेनोवो का यह न्यूली लॉन्चड लैपटॉप ले सकते हैं. इसमें इंटेल इवो कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर है, जो मल्टीटास्किंग के लिए अच्छी स्पीड देता है. 14 इंच के OLED स्क्रीन पर आपको बेहतरीन विजुअलिटी मिलती है. इस Windows 11 Laptops की पिक ब्राइटनेस 400 निट्स की है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 1टीबी रोम की है.
क्रिएटिविटी संबंधित काम के लिए इसके साथ आपको डिजिटल पेन मिल रहा है. लैपटॉप में 3 महीने का फ्री गेम पास भी दिया जा रहा है. प्रोफेशनल गेमिंग के लिए आप यह लैपटॉप ले सकते हैं. Lenovo Yoga 7 Intel Evo Core Laptop Price: Rs 1,21,990
Best 2 In 1 Laptops In India के अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।