/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508113478014-667260.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता सनी देओल की फिल्म गदर-2 को दो साल पूरे हो चुके हैं; इस मौके पर अभिनेता ने सोमवार को सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें फिल्म से जुड़े और थिएटर के कई सीन हैं। वहीं, अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, दो साल हो चुके हैं, लेकिन प्यार अभी भी कल की तरह लगता है। हर आंसू जो आपने बहाए, आपकी ओर से लगाए गए हर नारे, हिंदुस्तान जिंदाबाद, मेरी आत्मा में बसते हैं। तारा सिंह सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि वह एक इमोशन है। गदर 2 को अपने दिल का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद।
वीडियो में फिल्म को सिनेमाघरों में मिले दर्शकों के रिएक्शन, दर्शकों का रिव्यू, और थिएटर के अंदर नाचते गाते लोग दिख रहे हैं। फैंस को सनी का ये वीडियो काफी पसंद आया; कई यूजर्स उन्हें हार्ट और फायर के इमोजी कमेंट कर रहे हैं।
एक दशक के बाद गदर 2 में तारा सिंह और सकीना की आगे की कहानी दिखाई गई थी। इसमें दोनों का बेटा जीते बड़ा हो गया था और वह पाकिस्तान में फंस जाता है, जिसके बाद सनी यानी तारा सिंह उसे वहां से छुड़ाने जाते हैं। पहले पार्ट में विलेन के रोल में अमरीश पुरी नजर आए थे, जबकि दूसरे पार्ट में मनीष वाधवा ने विलेन की भूमिका निभाई। जीते के अपोजिट सिमरन कौर नजर आई थी, जिसे पाकिस्तान में जीते से प्यार हो जाता है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल जल्द ही फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया।
बॉर्डर 2 जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म थी। उसमें सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी गुलजार, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी लीड रोल में थे।
वहीं बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी हैं। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
--आईएएनएस
एनएस/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.