जी20 की बैठक में सबने घोषणापत्र को एकमत से अपनाया: दक्षिण अफ्रीकी सरकार के प्रवक्ता

जी20 की बैठक में सबने घोषणापत्र को एकमत से अपनाया: दक्षिण अफ्रीकी सरकार के प्रवक्ता

जी20 की बैठक में सबने घोषणापत्र को एकमत से अपनाया: दक्षिण अफ्रीकी सरकार के प्रवक्ता

author-image
IANS
New Update
जी20 की बैठक में सबने घोषणापत्र को एकमत से अपनाया: दक्षिण अफ्रीकी सरकार के प्रवक्ता

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जोहान्सबर्ग, 23 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीकी शहर जोहान्सबर्ग में रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन पीएम मोदी तीन सेशन में शामिल हुए और द्विपक्षीय वार्ताएं कीं। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के सरकारी प्रवक्ता विलियम बालोई ने आईएएनएस से खास बातचीत की।

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका सरकार के प्रवक्ता विलियम बालोई ने कहा, आज सफल समिट का दूसरा और आखिरी दिन है। पहले दिन घोषणापत्र को एकमत से अपनाया गया था। कल कई द्विपक्षीय बैठकें हुईं। आज, एक प्लेनरी सेशन होगा जिसमें सभी जी20 सदस्य, सरकारी डेलीगेशन के प्रमुख, बुलाए गए देश और इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन एक ही कमरे में होंगे।

सरकार के प्रवक्ता क्रिसपिन फिरी ने कहा, आज कई द्विपक्षीय बातचीत हो रही है। आईबीएसए समिट के अलावा, हम इंडिया-ब्राजील-साउथ अफ्रीका समिट का भी इंतजार कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि तीनों देशों के बीच आपसी चिंता के मुद्दों पर आम सहमति बनेगी।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जोहान्सबर्ग में भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (आईबीएसए) नेताओं की बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ग्लोबल साउथ के लिए भाग लेने वाले देशों के त्रिपक्षीय सहयोग और प्रतिबद्धता पर चर्चा की।

पीएम मोदी के साथ इस बैठक में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा और दक्षिण अफ्रीका के प्रेसिडेंट सिरिल रामाफोसा भी मौजूद थे। फिलहाल दक्षिण अफ्रीका ही आईबीएसए की अध्यक्षता कर रहा है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार आईबीएसए एक ऐसा फोरम है जो भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका को एक साथ लाता है, जो एक जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। यह तीन अलग-अलग महाद्वीपों के तीन बड़े लोकतंत्र और बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं।

इस समूह को औपचारिक रूप दिया गया और इसका नाम आईबीएसए डायलॉग फोरम रखा गया।

20 नवंबर को पीएम मोदी के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक खास मीडिया ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय में आर्थिक संबंध विभाग के सचिव सुधाकर दलेला ने कहा, जैसा कि आप सभी जानते हैं, भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका तीन महाद्वीपों के तीन लोकतंत्र हैं, जो सभी ग्लोबल साउथ से हैं। हमारे पास कोऑपरेशन के तीन पिलर हैं। एक है राजनीतिक कोऑर्डिनेशन। दूसरा है त्रिपक्षीय कोऑपरेशन जो हम करते हैं, जिसमें पीपल-टू-पीपल कॉन्टैक्ट शामिल है और तीसरा, हम ग्लोबल साउथ के देशों के लिए आईबीएसए के तौर पर मिलकर क्या करते हैं, खासकर आईबीएसए फंड के जरिए खाने और भूख के मामले में।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment