Advertisment

पूर्व मध्य रेलवे ने पहली बार चार मालगाड़ियों के रेक को जोड़कर चलाया लॉन्ग हॉल 'ब्रह्मास्त्र'

पूर्व मध्य रेलवे ने पहली बार चार मालगाड़ियों के रेक को जोड़कर चलाया लॉन्ग हॉल 'ब्रह्मास्त्र'

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

हाजीपुर, 31 जुलाई (आईएएनएस)। पूर्व मध्य रेलवे ट्रेनों के परिचालन में दक्षता वृद्धि के लिए क्रियाशील है। इसी क्रम में पहली बार एक साथ चार बॉक्सन रेक का संयोजन कर तैयार किए गए ब्रह्मास्त्र लॉन्ग हॉल मालगाड़ी का परिचालन किया गया।

लगभग 2.75 किलोमीटर लंबे ब्रह्मास्त्र को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गंजख्वाजा से धनबाद मंडल के लिए रवाना किया गया। चार मालगाड़ियों को जोड़कर बनाए गए ब्रह्मास्त्र की लंबाई लगभग 2.75 किलोमीटर रही।

संयोजन के पश्चात चार मालगाड़ीयुक्त ब्रह्मास्त्र को गंजख्वाजा से मंगलवार रात को धनबाद मंडल के टोरी के लिए रवाना किया गया। लगभग 37.5 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत गति के साथ बीडी सेक्शन होते हुए लगभग 335 किलोमीटर की यात्रा के बाद ब्रह्मास्त्र गढ़वा रोड के रास्ते बुधवार की सुबह धनबाद मंडल के टोरी पहुंचा।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि परिचालन की दृष्टि से पूर्व मध्य रेल का पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल भारतीय रेल के व्यस्ततम रेल मंडलों में से एक है। रेल परिचालन को गतिमान रखने के साथ धनबाद मंडल से कोयला आदि के त्वरित परिवहन के परीक्षण कर लदान के लिए तैयार खाली मालगाड़ियां नियमित उपलब्ध कराने में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल की अति महत्वपूर्ण भूमिका है।

उल्लेखनीय है कि ब्रह्मास्त्र के सफल परिचालन के एक दिन पहले पहली बार एक साथ तीन मालगाड़ियों का संयोजन कर त्रिशुल का भी परिचालन किया गया, जिसे गंजख्वाजा से धनबाद मंडल के लिए रवाना किया गया था।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment