फ्रांसीसी मित्र ने जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की ऐतिहासिक तस्वीरें दान कीं

फ्रांसीसी मित्र ने जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की ऐतिहासिक तस्वीरें दान कीं

फ्रांसीसी मित्र ने जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की ऐतिहासिक तस्वीरें दान कीं

author-image
IANS
New Update
फ्रांसीसी मित्र ने जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की ऐतिहासिक तस्वीरें दान कीं

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 5 अगस्त (आईएएनएस)। फ्रांस स्थित चीनी दूतावास ने फ्रांसीसी मित्र मार्कस डेरेटेस द्वारा चीन को दान की गई जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की ऐतिहासिक तस्वीरों का हस्तांतरण समारोह आयोजित किया।

Advertisment

इस मौके पर फ्रांस स्थित चीनी दूतावास के मिनिस्टर छन तोंग ने मार्कस से मुलाकात की और उन्हें दान प्रमाणपत्र व धन्यवाद पत्र आदि दस्तावेज दिए।

बताया जाता है कि मार्कस ने जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध के लिए शांगहाई सोंगहू स्मारक हॉल को अपने दादा रोजर पियरे लॉरेंस द्वारा एकत्रित 618 ऐतिहासिक तस्वीरें निःशुल्क दान कीं।

सभी तस्वीरें गत 30 से 50 के दशक में छपी हुई थीं। इनमें शांगहाई की लड़ाई के बारे में तस्वीरें बहुत अधिक हैं। जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध के लिए शांगहाई सोंगहू स्मारक हॉल ने सभी तस्वीरों को स्थायी रूप से संग्रहित किया।

मार्कस ने आशा जताई कि इन तस्वीरों के जरिए और अधिक पश्चिमी लोग, विशेषकर युवा लोग सही इतिहास को समझ सकेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment