/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512073599784-959060.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 5 दिसंबर को चीन के सछ्वान विश्वविद्यालय में भाषण देते हुए कहा, चीन और फ्रांस साझा जिम्मेदारियां साझा करते हैं।
उन्होंने कहा कि फ्रांस और चीन आर्थिक, कूटनीतिक और अन्य क्षेत्रों में एक समान दृष्टिकोण साझा करते हैं, और मानविकी, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में आदान-प्रदान के माध्यम से, दोनों पक्ष अपने लोगों के बीच सहयोग को बढ़ावा दे सकते हैं, ताकि संयुक्त रूप से एक ऐसी 21वीं सदी का निर्माण किया जा सके, जो हमारे समय की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो।
राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर मैक्रों 3 दिसंबर की दोपहर चीन की राजकीय यात्रा पर पेइचिंग पहुंचे। 4 दिसंबर की शाम को, मैक्रों अपनी यात्रा जारी रखने के लिए छंगतू पहुंचे और 5 दिसंबर की शाम को, उन्होंने छंगतू से प्रस्थान किया और चीन की अपनी तीन दिवसीय यात्रा समाप्त की।
5 दिसंबर की दोपहर को, मैक्रों ने सछ्वान विश्वविद्यालय का दौरा किया। अपने भाषण में, मैक्रों ने कहा कि दुनिया भू-राजनीतिक उथल-पुथल और जलवायु संकट सहित गहन और जटिल परिवर्तनों से गुजर रही है। हम संयुक्त रूप से अपनी जीवनशैली, अपने पर्यावरण और अपने ग्रह के भविष्य से संबंधित गहन परिवर्तन का सामना कर रहे हैं। इन चुनौतियों से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, आपसी समझ, संयुक्त सोच और व्यावहारिक चर्चा की आवश्यकता है।
मैक्रों ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य होने के नाते, फ्रांस और चीन एक विशेष मिशन साझा करते हैं। दोनों देशों के अनुभवों के आधार पर, जब तक आपसी सम्मान और समझ के आधार पर सहयोग किया जाता है, तब तक राष्ट्रीय सीमाओं और क्षेत्रों से आगे बढ़ना और साझा जिम्मेदारी की भावना के साथ शांति, समृद्धि और जलवायु एजेंडे को आगे बढ़ाना संभव है।
मैक्रों ने कहा, मेरा दृढ़ विश्वास है कि चीन और फ्रांस दोनों ही महान सभ्यताओं वाले देश हैं और उनकी नींव आपसी सम्मान, आपसी समझ, मित्रता और प्रेम पर आधारित है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us