logo-image

FIFA World Cup 2018: जानिए फीफा विश्वकप से जुड़ी 'दिलचस्प' बातें

फीफा विश्वकप 2018 14 जून से शुरू हो रहा है। यह फीफा का 21वां एडिशन है। इस एडिशन कुल 32 टीमे हिस्सा ले रही है। आइए जानते हैं इस बार के फीफा विश्व कप से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें..

Updated on: 11 Jun 2018, 08:50 AM

नई दिल्ली:

फीफा विश्वकप 2018 14 जून से शुरू हो रहा है। यह फीफा का 21वां एडिशन है। इस एडिशन कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही है। आइए जानते हैं इस बार के फीफा विश्व कप से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें..

1-प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही टीमों में सबसे अमीर स्विट्जरलैंड की टीम है जबकि सबसे गरीब सेनेगल की टीम है।

2- इस बार अगर जनसंख्या के आधार पर बात करें तो सबसे बड़ा देश ब्राजील है जबकि सबसे छोटा आइसलैंड है।

3-4.83 अरब डॉलर की कमाई फीफा इस विश्व कप में केरगा। इसी राशि से खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा।

4- इस बार फीफा जीतने वाली टीम को 3.8 कोरड़ डॉलर की राशि दी जाएगी।

5-फीफा हर चार साल में आयोजित किया जाता है। फुटबॉल में पाकिस्तान की टीम बेशक ज्यादा बेहतर अब तक न कर पाई हो लेकिन दुनिया की लगभग 80 फीसदी फुटबॉल पाकिस्तान में बनाई जाती है।

फीफा विश्वकप 2018 का आगाज 14 जून से होगा और यह टूर्नामेंट 15 जुलाई तक चलेगा। पहला मैच रूस और सऊदी अरब के बीच खेला जाएगा।
इस बार इस टूर्नामेंट में 32 टीमें खेलेगी। 32 टीमों को 8 अलग-अलग ग्रुप्स में बाटा गया है।

प्रत्येक टीम लीग में 14-14 मैच खेलेगी। लीग मैच के बाद टूर्नामेंट का राउंड ऑफ 16 शुरू होगा। इस में 32 में से 16 टीमें जो आगे जाएगी वह खेलेगी।

इसके बाद 16 टीमों में से 8 टीम अगले दौर में जाएगी और उनके बीच क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला होगा। इन 8 टीमों में से 4 सेमीफाइनल में जाएंगे और फिर 2 फाइनल में। फीफा विश्व कप 2018 का फाइनल 15 जुलाई को खेला जाएगा।

और पढ़ें: इंटरकोंटिनेंटल कप के फाइनल मुकाबले में सुनील छेत्री ने बनाया रिकॉर्ड, लियोनेल मेसी की बराबरी की