फिबा हॉल ऑफ फेम 2026 में चीनी खिलाड़ी वांग चीची का चयन

फिबा हॉल ऑफ फेम 2026 में चीनी खिलाड़ी वांग चीची का चयन

फिबा हॉल ऑफ फेम 2026 में चीनी खिलाड़ी वांग चीची का चयन

author-image
IANS
New Update
फिबा हॉल ऑफ फेम 2026 में चीनी खिलाड़ी वांग चीची का चयन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ (फिबा) ने रविवार को 2026 हॉल ऑफ फेम की सूची जारी की, जिसमें चीन के प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी वांग चीची को शामिल किया गया है।

Advertisment

वांग चीची, मोउ ज़्वोयुन, चेंग हाईश्या, याओ मिंग और म्याओ लीच्ये के बाद इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले पांचवें चीनी बास्केटबॉल व्यक्तित्व बन गए हैं।

फिबा ने यह सूची 21 दिसंबर को विश्व बास्केटबॉल दिवस के अवसर पर जारी की, जिसमें कुल सात खिलाड़ी और एक कोच को चुना गया है। इन सभी को सम्मानित करने के लिए आधिकारिक समारोह अगले वर्ष 21 अप्रैल को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित किया जाएगा।

वांग चीची के साथ-साथ जर्मनी के महान खिलाड़ी डिर्क नोवित्स्की, अमेरिका की दिग्गज बास्केटबॉल स्टार सू बर्ड और तुर्की के अनुभवी खिलाड़ी हेदो तुर्कोग्लू भी इस सूची में शामिल हैं। इसके अलावा, फ्रांस की महिला खिलाड़ी सिली ड्यूमेर्क, मोजाम्बिक की क्लारिस माचांगुआना, चिली की इस्मेनिया पौचार्ड और पोलैंड के कोच लुडविक मिएटा मिकोलाजेविच को भी इस वर्ष के हॉल ऑफ फेम में स्थान मिला है।

गौरतलब है कि चीनी बास्केटबॉल के इस दिग्गज खिलाड़ी वांग चीची ने अपने करियर में चार ओलंपिक खेलों में भाग लिया है और वह अमेरिकी राष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ (एनबीए) में खेलने वाले पहले चीनी खिलाड़ी होने का गौरव भी रखते हैं। उनकी इस उपलब्धि ने चीनी बास्केटबॉल को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment