/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508293495525-879543.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
लुधियाना, 29 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब के लुधियाना पुलिस ने फर्जी डोप टेस्ट रिपोर्ट बनाने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें से तीन नए मामले हाल ही में सामने आए हैं।
लुधियाना पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि तीन आरोपियों ने नकली दस्तावेजों के आधार पर फर्जी डोप टेस्ट रिपोर्ट तैयार की थी। इससे पहले एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के खिलाफ भी फर्जी डॉक्टर रिपोर्ट के लिए कार्रवाई हो चुकी है।
एसीपी लाइसेंसिंग राजेश शर्मा ने इस कार्रवाई की जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट सिविल अस्पताल भेजी जाती है, जहां से प्राप्त विवरण के आधार पर थाने में कार्रवाई की जाती है।
एसीपी ने बताया कि एक मामले में नया लाइसेंस बनवाने के लिए, दूसरे मामले में लाइसेंस का नवीनीकरण करवाने के लिए और तीसरे मामले में लाइसेंस के साथ एक और हथियार जुड़वाने के लिए फर्जी डोप रिपोर्ट तैयार की गई थी, जिस पर अब पुलिस ने कार्रवाई की है।
उन्होंने कहा, जांच के दौरान जब उनकी डोप टेस्ट रिपोर्ट चेक की गई तो हमें शक हुआ। इसके बाद वो रिपोर्ट सिविल अस्पताल भेजी गई और पता चला कि यह डोप टेस्ट रिपोर्ट असली नहीं है बल्कि नकली है। इसके बाद उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसीपी लाइसेंसिंग राजेश शर्मा ने कहा, मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे कोई गलत काम न करें और वैध दस्तावेजों के साथ डोप टेस्ट कराएं। अगर कोई गलत काम करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लुधियाना पुलिस ने फर्जी डोप टेस्ट मामले में अब तक कुल 9 मुकदमें दर्ज किए हैं।
फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों पर भी नजर रख रही है।
--आईएएनएस
एफएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.