फडणवीस का विपक्ष पर तंज, महानगरपालिका में टूट चुकी है पाप की हांडी

फडणवीस का विपक्ष पर तंज, महानगरपालिका में टूट चुकी है पाप की हांडी

फडणवीस का विपक्ष पर तंज, महानगरपालिका में टूट चुकी है पाप की हांडी

author-image
IANS
New Update
फडणवीस का विपक्ष पर तंज, महानगर पालिका में टूट चुकी है पाप की हांडी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 16 अगस्‍त (आईएएनएस)। मुंबई में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ठाणे के तेम्भी नाका में दही हांडी समारोह का आयोजन किया गया। दही हांडी समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिरकत की।

Advertisment

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और दही हांडी पर्व की सभी को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि मुंबई में यह पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है। बारिश कितनी भी हो, लेकिन हमारे गोविंदाओं का जोश और उमंग कभी कम नहीं हो सकता।

सीएम फडणवीस ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के सैनिकों को समर्पित दही हांडी उत्सव का आयोजन किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान के पाप की हांडी तोड़ी और अब यहां उन्हीं सैनिकों को सम्मानित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आने वाले समय में महानगर पालिका में परिवर्तन निश्चित रूप से होगा। पाप की हांडी अब टूट चुकी है और अब ऐसी हांडी दोबारा नहीं लगने वाली। समाज के हर वर्ग तक उसका “माखन” यानी विकास और लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि पूरे देश में जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है, देशवासियों के लिए यह बहुत अद्भुत अवसर है।

इससे पहले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राजनेताओं ने देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment